लखनऊ

स्वास्थ्य विभाग, PWD के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग में तबादलों में सामने आई गड़बड़ी, जानें

यूपी की यूपी सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग और पीडब्ल्यूडी में हुए नियमों के विरुद्ध तबादलों को लेकर कार्रवाई जारी है. पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ विभाग के बाद बेसिक शिक्षा विभाग भी नियमों के विरुद्ध तबादलों से अछूता नहीं रहा. बेसिक शिक्षा विभाग में ‘गलत ट्रांसफर पॉलिसी’ के विरुद्ध ट्रांसफर किए जाने से नाराज कर्मचारियों द्वारा धरना-प्रदर्शन तक किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बेसिक शिक्षा विभाग में 124 लिपिक के तबादलों में विसंगतियां पाई गई हैं. मामले में अपर निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जांच रिपोर्ट डायरेक्टर को सौंप दी है. इससे पहले बेसिक शिक्षा विभाग में 1043 लिपिकों के ट्रांसफर किए गए थे, जिसमें 775 ने तो ज्वॉइन भी कर लिया है.

आरोप है कि जिन 124 लिपिक के तबादलों में विसंगतियां पाई गई हैं, उनमें 70 फीसदी ऐसे हैं, जहां एक ही पद पर दो लोगों को तैनाती दे दी गई है. यही नहीं जहां पर लिपिक का तबदला हुआ है, वहां वह तैनात ही नहीं है. हालांकि यह गलती पटल पर ठीक जानकारी न होने के लिए माना जा रहा है. जिसको लेकर शिक्षा विभाग में धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है.

वहीं स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर ने ट्रांसफर किए जाने के बावजूद ना ज्वॉइन करने कर सभी अपर निदेशकों को निर्देश दिया है कि वे जल्द ही सभी ट्रांसफर किए गए कर्मचारियों को ज्वॉइन कराएं, ताकि काम प्रभावित न हो.

बता दें कि पीडब्ल्यूडी में नीति के विरुद्ध किए गए तबादले निरस्त किए जाएंगे, जिसके संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है. तबादलों का परीक्षण किया जा रहा है. जल्दी ही विसंगतियों वाले तबादलों का निस्तारीकरण किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग: तबादलों में गड़बड़ी का आरोप, संयुक्त निदेशक समेत कइयों पर गिरी गाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 9 =

जानिए UP में कैसे होता है मेयर का चुनाव, कौन डालता है वोट? पीलीभीत: रामनवमी की शोभायात्रा पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, जलजीरा-समोसे से किया स्वागत आधार नंबर ने कर दिया इस लड़की को बेनकाब, सोफिया से नेहा बनकर करती थी ऐसा कांड ‘ये रोड है, ये काम है, ठेकेदार तुम्ही हो?’ गरमाकर विधायक जी ने पैर से खोद दी घटिया सड़क UP में फिर बिगड़ेगा मौसम, इन जिलों में बारिश संग पड़ सकते हैं ओले, जानें IMD का अलर्ट CRPF Recruitment: सीआरपीएफ ने निकाली बंपर भर्तियां, 60 हजार तक कमाने का मौका, ऐसे करें अप्लाई ‘कुंडी मत लगाना’, देखिए और जानिए पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद से क्यों कही ये बात फर्रुखाबाद से गंगाजल लेकर आए ये कांवड़िए और मुलायम सिंह यादव की समाधि पर चढ़ा गए कन्या पूजन करती दिखीं गाजीपुर DM आर्यका अखौरी, मुस्लिम बच्चियां भी हुईं शामिल अब ‘स्वीटी’ सारस की स्टोरी वायरल, जुदा होने के बाद रो रहा सुल्तानपुर का अफरोज सुल्तानपुर में भी सारस वाली कहानी, पर अफरोज को भी उसकी ‘स्वीटी’ से कर दिया जुदा नोएडा में यहां बनेगा 40 हजार दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम, IPL भी खेला जाएगा चॉल में रहने वाली आकांक्षा दुबे धीरे धीरे बना रही थीं ‘भौकाल’, पुराने साथी ने खोले कई राज बांदा के कालिंजर, भूरागढ़ किला समेत इन जगहों पर जरूर जाएं, रोचक है इतिहास अयोध्या आना चाहता है यह पाकिस्तानी मुस्लिम, USA में रहकर करता है PM मोदी की बातें अयोध्या में शुरू की गई हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए कितना होगा किराया भारतमाला परियोजना के तहत चंदौली में बनेगा एक और 6 लेन नेशनल हाइवे वाराणसी में 644 करोड़ रुपये से बन रहा 3.85 किमी लंबा रोपवे, देखिए खास झलक ‘फांसी दो-फांसी दो’, कोर्ट के अंदर वकीलों ने लगाए नारे तो देखता रह गया अतीक अहमद आकांक्षा दुबे ने TikTok से की थी करियर की शुरुआत, ऐसे बनीं भोजपुरी स्टार