लखनऊ: LDA में शिकायत करते-करते जवान से बूढ़ा हो गया ये शख्स, समस्या रही जस की तस
UP News: ‘सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते पैर थक जाते है, लेकिन काम आसानी से नहीं होता’. ये लाइन हम हमेशा से सुनते आ रहे…
ADVERTISEMENT
UP News: ‘सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते पैर थक जाते है, लेकिन काम आसानी से नहीं होता’. ये लाइन हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं. मगर समय के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों में भी काफी बदलाव हुआ है. सरकार की सख्ती के बाद अब सरकारी कामों में भी तेजी आने लगी है. सरकारी दफ्तरों में आम जनमानस की समस्याएं सुनी भी जा रही है और उनका हल भी निकल रहा है. मगर आज जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, वह जितनी चौंकाने वाली है तो उतनी ही सकते में डालने वाली भी है.
क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स दफ्तरों के चक्कर काटते-काटते युवा से बुजुर्ग हो गया. मगर उसका काम नहीं हुआ. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से. लखनऊ में एक युवक ने अपनी समस्या को लेकर युवा अवस्था में एलडीए के चक्कर काटने शुरू किए. उस दौरान उसे अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि वह बुजुर्ग हो जाएगा. मगर उसके ये चक्कर कभी खत्म ही नहीं होंगे. दरअसल एलडीए के दफ्तर के चक्कर काटते-काटते शख्स युवा से बुजुर्ग अवस्था में आ गया. मगर उसकी समस्या का हल नहीं हो सका.
क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के रजनी खंड में रहने वाले हवलदार सिंह अपने स्कूल की लेवी की गणना व शमन मानचित्र पास कराने के लिए तब से लखनऊ विकास प्राधिकरण का चक्कर लगा रहे हैं, जब वह युवा अवस्था में हुआ करते थे. आज वह युवा से बुजुर्ग अवस्था में आ गए. मगर वह आज भी प्राधिकरण के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अब वरिष्ठ नागरिक समाधान दिवस पर सुनाई अपनी समस्या
सालों साल तक एलडीए के चक्कर काटने के बाद भी जब शख्स की सुनवाई नहीं हुई तो वह वरिष्ठ नागरिक समाधान दिवस के मौके पर लखनऊ विकास प्राधिकरण पर पहुंच गया. जब उन्होंने अपनी समस्या और अपना संघर्ष सुनाया तब वहां बैठे अधिकारियों ने फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिए.
बुजुर्ग की समस्या का हल निकालने के लिए विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने तत्काल सुनवाई कर 15 दिन में मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.
ADVERTISEMENT
लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने इस मामले पर क्या कहा
इस पूरे मामले पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा, टिकैत राय एलडीए कॉलोनी के रहने वाले हवलदार सिंह अपनी पीड़ा लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण पहुंचे थे. इनको स्कूल की लेवी की गणना और मानचित्र पास कराने संबंधित समस्या थी. आश्वासन दिया गया है कि 15 दिन में जांच पूरी करके रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और इनके कार्य का फौरन निस्तारण किया जाए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT