‘पंडितों को पुलिस…’ दूल्हे ने शादी में पंडित जी को कूटा था, अब पुरोहित समाज ने की ये मांग
लखनऊ में शादी की रस्में जल्दी कराने को लेकर दूल्हे ने शादी मंडप में ही पंडित जी के साथ मारपीट कर दी थी. बता दें कि अब आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है.
ADVERTISEMENT
Lucknow News: पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था. दरअसल एक शादी कार्यक्रम में दूल्हा-दुल्हन बैठे थे. पंडित जी शादी करवा रहे थे. इसी दौरान दूल्हा और पंडित जी में शादी की रस्मों को लेकर विवाद हो गया था.
विवाद के दौरान दूल्हे ने पंडित जी के साथ मंडप में ही खूब मारपीट की थी. इस दौरान दूल्हे ने पंडित जी के साथ मौजूद उनके भाई को भी जमकर मारा था. इस दौरान दोनों को खूब चोटें आई थी. इसके बाद पंडित जी ने आरोपी दूल्हे के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. हैरान करने वाली ये थी कि आरोपी दूल्हा खुद सिपाही था. बता दें कि अब आरोपी सिपाही के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है. इसी के साथ अब पुरोहितों ने भी पुलिस से नई मांग कर डाली है.
पुरोहितों ने जमा होकर की ये मांग
बता दें कि पंडित जी की पिटाई के बाद अब एक दर्जन से अधिक पुरोहित जमा होकर जॉइंट कमिश्नर से मिलने पहुंचे. इस दौरान सभी ने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. पुरोहितों ने इस दौरान आरोपी सिपाही को बर्खास्त करने की मांग की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी के साथ विश्व पुरोहित परिषद के तले पुरोहितों ने शादी के दौरान पंडितों की सुरक्षा की भी पुलिस से मांग की. बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने पुरोहितों की मांग पूरी गंभीरता के साथ सुनी है.
शादी की रस्में जल्दी ना करवाने पर पंडित की कर दी थी पिटाई
बता दें, लखनऊ के निगोहा थाने में मेरठ के रहने वाले सोनू सिंह जाटव तैनात हैं. सिपाही निगोहा की एक युवती के संग शादी कर रहा था. क्लासिक होटल में शादी का आयोजन किया गया था. पंडित विवेक शुक्ला शादी करवा रहे थे.
ADVERTISEMENT
रात करीब 1 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. इस दौरान सिपाही ने कहा कि वह जल्दी-जल्दी शादी की रस्म पूरी करें. मगर पंडित विवेक शुक्ला ने साफ कह दिया कि शादी की अपनी रस्म हैं और मंत्र हैं. वह जल्दी में शादी नहीं करवा सकते. आरोप है कि ये सुन दूल्हा बना सिपाही सोनू जाटव पंडित पर भड़क गया और उसने पंडित के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान पंडित का भाई भी बीच-बचाव में आया. मगर दूल्हे ने उसकी भी पिटाई कर दी. इसमें विवेक शुक्ला का सिर फट गया और उनके भाई को भी कई चोटें आई.
पंडित ने ये भी आरोप लगाए थे कि सिपाही सोनू सिंह जाटव ने उन्हें अपने सिपाही होने की हनक भी दिखाई थी और उनसे कहा था कि वह उन्हें छेड़छाड़ के केस में फंसा कर जेल भिजवा देगा और अपना बदला लेगा. बता दें कि ये मामला काफी चर्चाओं में रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT