लेटेस्ट न्यूज़

राइफल लेकर 3 मर्डर करके लखनऊ को हिला देने वाला लल्लन खान पकड़ा गया, इस फिराक में था

संतोष शर्मा

तीन मर्डर करके लखनऊ को दहलाने वाला लल्लन खान को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उसके बेटे को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इन दोनों बाप-बेटे ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर सरेआम गोलियां चला दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया था.

ADVERTISEMENT

UP News Police arrested triple murder accused Lallan Khan and his son in Lucknow
घटना की सीसीटीवी फुटेज
social share

UP News: तीन मर्डर करके लखनऊ को दहलाने वाला लल्लन खान को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ उसके बेटे को भी पुलिस ने दबोच लिया है. इन दोनों बाप-बेटे ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर सरेआम गोलियां चला दी और उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. हैरानी की बात ये भी है कि लल्लन खान ने जिस महिला, उसके बेटे और देवर को गोलियां मारी, वह महिला उसकी रिश्ते की बहू लगती थी.,

यह भी पढ़ें...