मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, लखनऊ में DM की अपील- बहुत जरूरी हो तभी घर से निकलें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 सितंबर की रात से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के लिए निर्देश/परामर्श जारी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 सितंबर की रात से हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के लिए निर्देश/परामर्श जारी किए हैं. इसके तहत लोगों को बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.
इसके अलावा जिलाधिकारी की ओर से कहा गया है:
– भीड़भाड़ वाले/ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
– खुले सीवर, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें.
लोगों के लिए सिविक समस्या जैसे- जलभराव, वृक्षपातन आदि की स्थिति में नगर निगम हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि भारी बारिश की वजह से लखनऊ के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. ऐसे में यहां जनजवीन प्रभावित हुआ है. गोमती नगर, हजरतगंज, ठाकुरगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर जैसी जगहों पर बारिश होने से पानी घरों तक पहुंच गया है.
ADVERTISEMENT
ऐसी स्थिति में नगर निगम की ओर से 48 पंपिंग स्टेशन चालू करके पानी को पंप करके बाहर निकाला जा रहा है. इसके साथ-साथ गोमती बैराज के गेट भी खोल दिए गए हैं, जिससे पानी का भराव ना हो सके और गोमती का पानी आराम से आगे जा सके.
इस बीच, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने भी लोगों से अपील की है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलें. शहर में कहीं सड़क धंस गई है, तो कहीं पेड़ गिर गए हैं. इस वजह से ट्रैफिक सिस्टम भी प्रभावित हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन और नगर निगम की टीमें लोगों को राहत पहुंचाने की कोशिश में लगी हुई हैं.
ADVERTISEMENT