लखनऊ: जब वफादार कुत्ता बन गया मालिक की जान का दुश्मन, पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी टीम
Lucknow News: अगर आपने अपने घर में खतरनाक नस्ल का कुत्ता पाल रखा है तो ध्यान रखें, क्योंकि गुस्सा आने पर वह कभी आपके लिए…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: अगर आपने अपने घर में खतरनाक नस्ल का कुत्ता पाल रखा है तो ध्यान रखें, क्योंकि गुस्सा आने पर वह कभी आपके लिए घातक भी साबित हो सकता है. ऐसा ही एक वाकया बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है, जहां पालतू कुत्ता परिवार की जान का दुश्मन बन गया है. लखनऊ के इन्दिरानगर में रहने वाले एक परिवार ने रॉटविलर नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है, जो उनपर ही बार-बार हमला कर दे रहा है.
पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने रॉटविलर नस्ल का कुत्ता पाला हुआ है पर ये कुत्ता आए दिन परिवार में किसी न किसी को काट लेता है. परिवार ने बताया कि कुत्ते की डर के वजह से वह कई घंटे तक घर के बाहर रहते हैं. पीड़ित परिवार ने कुत्ते से छुटकारा पाने के लिए गुहार भी लगाई. वहीं पीड़ित परिवार के गुहार पर नगर निगम की टीम वहां पहुंची और कुत्ते को अपने साथ ले गई.
लखनऊ नगर निगम की टीम फिलहाल इस कुत्ते को अपने कब्जे में ले लिया है. कुत्ते को कब्जे में लेने के साथ ही नगर निगम की टीम यह भी पता लगाने में जुट गई है कि आखिर किस वजह से पालतू कुत्ता अपने ही मालिक को काटने लगा है. बता दें कि लखनऊ में पालतू कुत्ते का अपने मालिक पर हमला करने का पहला ममला नहीं है. इससे पहले भी यहां पिटबुल कुत्ते ने अपनी 82 साल की बुजुर्ग मालकिन पर हमला कर दिया था, जिसमें उसकी जान चली गई है. जिसके बाद नगर निगम की टीम उसे अपने साथ ले गई. इसी तरह गाजियाबाद में भी पिटबुल कुत्ते पार्क में खेल रहे एक बच्चे के चेहरे और कान पर हमला कर दिया था, जिसके पर हमला कर दिया था जिसमें उसके चेहरे पर सौ से ज्यादा टांके लगाने पड़े थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT