अपना अंगूठा काटकर भगत सिंह को टीका लगाता था…सागर शर्मा की मां ने किया हैरान करने वाला खुलासा
Uttar Pradesh News : देश की संसद (Parliament Security Breach) में बीते बुधवार को कुछ लोगों मे जमकर हंगामा किया. संसद की सुरक्षा में सेंध…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : देश की संसद (Parliament Security Breach) में बीते बुधवार को कुछ लोगों मे जमकर हंगामा किया. संसद की सुरक्षा में सेंध लगाकर सदन के अंदर दर्शक दीर्घा से कूदने वाला सागर शर्मा (Sagar Sharma) लखनऊ का रहने वाला है. वहीं संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपी लखनऊ के सागर शर्मा से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि बीते दिन दिल्ली से पहुंची स्पेशल सेल की टीम ने वीडियो कॉल पर बात कराई. वहीं आरोपी सागर शर्मा को की मां ने उसे लेकर बड़ा खुलासा किया है.
सागर शर्मा की मां ने किया बड़ा खुलासा
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा की मां ने यूपी तक से बात करते हुए बताया कि, ‘सागर छोटे पर अपने अंगूठे को काटकर खून से भगत सिंह को टीका लगता था और उसके बाद खुद को टीका लगता था. इसे रोकने के लिए उसके परिवार ने उसे वक्त उसे बहुत बहस की लेकिन वह नहीं रुका.’ सागर से वीडियो कॉल के जरिए कल पुलिस ने बात कराई वह बार-बार यही कह रहा था कि परेशान मत हो सब ठीक है.
अपने किए पर कोई अफसोस नहीं
सागर की मां ने बताया कि उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उसे किसी बात का अफसोस नहीं है और वह कह रहा था कि उसने जो किया वह ठीक किया. सागर की बहन ने बताया कि पुलिस ने घर से नटराज ब्लड लिया जिसके जरिए सागर ने अपने जूते में जगह बनाई थी. बहन ने बताया कि सागर ने दिल्ली जाने से पहले नए जूते लाकर घर पर सबको दिखाया था और कहा था कि अपने और अपने दोस्त के लिए यह जूते लाया हूं. वहीं मां ने रोते हुए सरकार से गुजारिश की सागर का ब्रेनवाश किया गया है. उसका इकलौता बेटा है उसे नुकसान न पहुंचाया जाए. दिल्ली पुलिस की टीम ने ब्लेड के अलावा घर के सभी लोगों का आधार कार्ड भी लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT