न्यूड वीडियो, शराब के नशे में संबंध... लखनऊ के नाजिल ने इस लड़की के जीवन को नर्क बना दिया
लखनऊ की एक लड़की ने मोहम्मद नाजिल और उसके परिवार पर रेप, जबरन धर्मांतरण, मारपीट और न्यूड वीडियो की धमकी के गंभीर आरोप लगाए. जानिए कैसे एक दोस्ती ने उसके जीवन को नर्क बना दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां इंदिरा नगर की रहने वाली एक युवती ने मोहम्मद नाजिल नाम के युवक और उसके परिवार पर रेप, जबरन धर्मांतरण और अमानवीय यातनाएं देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का दावा है कि हाईस्कूल के दिनों में नाजिल से दोस्ती होने के बाद से ही उसका जीवन नर्क बन गया. यह कहानी सिर्फ शारीरिक उत्पीड़न की नहीं, बल्कि एक लड़की के जीवन को पूरी तरह तबाह कर देने की है.
दोस्ती से शुरू हुआ उत्पीड़न का सिलसिला
पीड़िता के अनुसार उसकी दोस्ती मोहम्मद नाजिल से हाईस्कूल के दिनों में हुई थी. लेकिन यह दोस्ती जल्द ही उत्पीड़न में बदल गई. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नाजिल और उसके परिवार ने उसे लगातार परेशान किया. इसमें रेप और जान से मारने की धमकी देना जैसी कई घटनाएं शामिल हैं. पीड़िता ने 4 अप्रैल, 2025 की सुबह की एक घटना का भी जिक्र किया, जब नाजिल ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की थी.
बेटी को भी बनाया निशाना, शराब और कोरेक्स का सेवन
पीड़िता के आरोपों के मुताबिक नाजिल न केवल उसे बल्कि उसकी मासूम बेटी को भी शराब और कोरेक्स (नशीली खांसी की दवा) पिलाता था. इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि नाजिल उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी करता था, जो बेहद गंभीर और चौंकाने वाला है.
यह भी पढ़ें...
जबरन धर्मांतरण और जान से मारने की धमकी
इस मामले में गंभीर आरोपों में से एक जबरन धर्मांतरण का है. पीड़िता का कहना है कि नाजिल और उसके परिवार ने उसे जबरदस्ती मुस्लिम धर्म अपनाने, नमाज पढ़ने और गाय-भैंस का मांस खाने के लिए मजबूर किया. उसे अगवा कर घर में रखा गया और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता के पिता की मृत्यु के बाद परिवार की कमजोर स्थिति के कारण, वह इतने वर्षों तक शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाई.
न्यूड वीडियो की धमकी देकर शादी और फिर भी उत्पीड़न जारी
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नाजिल ने उसे अपनी न्यूड वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शादी के लिए मजबूर किया. नाबालिग होने के बावजूद नाजिल ने उसका रेप किया और उसका वीडियो बना लिया. उसे मुस्लिम धर्म अपनाने के बाद ही निकाह करने की शर्त रखी गई, जिसके कारण उसने 18 अगस्त, 2020 को नटुवा में निकाह कर लिया.
शादी के बाद भी पीड़िता का उत्पीड़न जारी रहा. नाजिल कथित तौर पर अपने दोस्तों के साथ कॉल गर्ल्स को घर लाता था और पीड़िता के साथ मारपीट करता था. नाजिल के भाई आदिल और कादिर पर भी पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने का आरोप है.
बेटी का जन्म और नाजिल का निकम्मापन
इस पूरे प्रकरण के बीच 21 जनवरी, 2022 को पीड़िता की बेटी का जन्म हुआ. बेटी के पालन-पोषण के लिए पीड़िता ने नौकरी शुरू की, जिसका नाजिल विरोध करता था और खुद कोई कमाई नहीं करता था.
अब पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर प्रशासन से मोहम्मद नाजिल, कादिर, आदिल और मोहम्मद सलीम गाजी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है. उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट और तस्वीरों को कथित घटनाओं के सबूत के तौर पर पेश किया है. यह मामला लखनऊ में एक बार फिर धर्मांतरण, यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर पहलुओं को उजागर कर रहा है, जिस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है.