लेटेस्ट न्यूज़

9 लाख का खेल-फिर जेल...लखनऊ में गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से तंग मनोज ने लगाया मौत को गले

सत्यम मिश्रा

UP News: लखीमपुर के रहने वाले मनोज सोनी की लखीमपुर में ही दुकान थी. इसी बीच मनोज की जान पहचान एक दिन मोनी सिंह नाम की युवती से हो गई. मोनी सिंह सीतापुर के बरगावा की रहने वाली थी. इसके बाद मनोज की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई और अब मनोज का शव लखनऊ के होटल ड्रिप इन के कमरा नंबर-10 में मिला है.

ADVERTISEMENT

Lucknow
Lucknow
social share

UP News: लखीमपुर के रहने वाले मनोज सोनी की लखीमपुर में ही दुकान थी. इसी बीच मनोज की जान पहचान एक दिन मोनी सिंह नाम की युवती से हो गई. मोनी सीतापुर की रहने वाली थी. इसके बाद मनोज की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई और अब मनोज का शव लखनऊ के होटल ड्रिप इन के कमरा नंबर-10 में मिला है.

यह भी पढ़ें...