लुलु मॉल वीडियो: मुस्लिम धर्मगुरु बोले- ऐसे नहीं होती नमाज, पुलिस का दावा- मिले अहम सुराग
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद मचे बवाल के बीच ये सामने आया कि नमाज की दिशा गलत थी.…
ADVERTISEMENT

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज का वीडियो वायरल होने के बाद मचे बवाल के बीच ये सामने आया कि नमाज की दिशा गलत थी. यानी नमाज पढ़ने वालों ने पश्चिम की बजाय दूसरी दिशा में बैठकर नमाज पढ़ा था जो गलत है. इस संबंध में मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना सूफियान निजामी का कहना है कि कोई भी नमाज कम से कम 4 से 5 मिनट में ही अदा की जा सकती है. इससे कम वक्त में अदा की गई नमाज कुबूल नहीं होगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो में दिखाई दे रहे लड़के नमाज अदा करने के लिए नहीं बल्कि किसी और साजिश के तहत अंदर आए थे. इधर पुलिस ने दावा किया है कि उन्हें मामले में अहम सुराग हाथ लगा है. जल्द ही वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक गिरफ्तार होंगे.









