लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC में मिली A++ की रेटिंग, समझिए इसके मायने, जानिए क्या हैं फायदे
उत्तर प्रदेश के लिए शिक्षा के क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC में A++ की रेटिंग…
ADVERTISEMENT


उत्तर प्रदेश के लिए शिक्षा के क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय को NAAC में A++ की रेटिंग मिली है.

ऐसा कहा जा रहा है कि लखनऊ विश्वविद्यालय को इस उपलब्धि हासिल कराने में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

यह भी पढ़ें...
इस उपलब्धि पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने विश्वविद्यालय परिवार और प्रदेशवासियों को बधाई दी है.

इस अवसर पर सीएम योगी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “यह रैंकिंग प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय बनने पर सभी को बधाई.”

नैक की टीम ने गत 21 से 23 जुलाई तक लखनऊ विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया था और रेटिंग सोमवार को जारी की गई.

बता दें कि NAAC ग्रेडिंग टीम ने विश्वविद्यालय के सभी सेक्शंस का मूल्यांकन किया था, जिनमें प्रशासनिक ब्लॉक, पुस्तकालय, छात्रावास और अन्य सेक्शन शामिल हैं.

लखनऊ विश्वविद्यालय ने 2014 में नैक में बी ग्रेड प्राप्त किया था, जो 2019 में समाप्त हुआ था. इसके बाद कोविड व अन्य कारणों से विश्वविद्यालय दो साल इसके लिए आवेदन नहीं कर सका था.












