लखनऊ के लंपटों को देखिए, लड़कियों-राह चलतों पर बारिश का पानी डाल उड़ा रहे तहजीब की धज्जियां

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

Lucknow News
Lucknow News
social share
google news

Lucknow Rain : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हो गया है. शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई, यहां तक कि विधानसभा परिसर में भी बारिश का पानी भर गया. वहीं  भारी बारिश के बाद लखनऊ के पॉश इलाकों में से एक अंबेडकर पार्क के सामने हुड़दंग का माहौल दिखा. सड़क पर पानी भर जाने के के बाद वहां से निकल रही लड़कियों पर हुड़दंगियों ने पानी फेंकना शुरु कर दिया. इतनी ही नहीं कई लोगों के बाइक और स्कूटी को भी पानी में गिरा दिया गया.

हुड़दंग का सामने आया वीडियो

बता दें कि लखनऊ के पॉश इलाकों में से एक अंबेडकर पार्क के सामने वाली सड़क पर बारिश का पानी भर जाने के बाद वहां अराजकता का माहौल देखा गया. ताज होटल के पास मौजूद पुल के नीचे हुड़दंगियों का कब्जा देखा गया. बाइक लेकर कई युवर स्टंट करते दिखे तो वहीं कुछ युवक लोगों के उपर पानी फेंकते देखे गए और उनसे छेड़छाड़ की गई. वहां से निकल रही लड़कियों पर भी वहां मौजूद युवकों ने पानी फेंकने लगे. यहीं नहीं गाड़ियों के दरवाज़े खोलकर उनमें पानी भरा गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में बुधवार (31 जुलाई) को मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के तैयारियों की पोल खोलकर रख दी. बारिश के बाद राजधानी पानी-पानी हो गई. इतना ही नहीं मॉनसून सत्र के दौरान यूपी विधानसभा में भी पानी घुस गया.  विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट में पानी भर गया है. इससे विधायकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान मानसून की बारिश का असर विधानसभा के भीतर भी देखा गया. इसके साथ ही विधानसभा परिसर में जल निकासी के दावों की पोल खुल गई है. 

follow whatsapp

ADVERTISEMENT