राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के ट्वीट के बाद एक्टिव हो गई लखनऊ पुलिस, इस ‘मिशन’ में जुटी
Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक के चलते…
ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya News: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक के चलते शुरू हुआ विवाद अब लखनऊ भी पहुंच चुका है. राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. ट्वीट में बीते साल 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में दी गई तहरीर पर कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनको सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी हुई है, लेकिन लिखित तौर पर किसी ने भी थाने में ना तो कोई तहरीर दी है और ना ही कोई शिकायत की है. मामला 1 साल पुराना है, लिहाजा जो शिकायत का जिक्र किया गया है उसको हजरतगंज थाने में ढूंढा जा रहा है.
आदरणीय योगी जी, मैं भानवी सिंह पत्नी राजा भैया गुहार करती हूँ कि मेरे साथ न्याय किया जाए।
लखनऊ पुलिस मेरी शिकायत पर कार्यवाही नहीं कर रही है और अब उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे ख़िलाफ़ झूठी तहरीर दी है।
इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है। pic.twitter.com/Cyg8LI2gis
— Bhanvi Kumari Singh Bhadri (@BhanviKumari) August 30, 2023
‘साध्वी सिंह ने मेरे खिलाफ झूठी तहरीर दी है’
भानवी सिंह ने आरोप लगाया है कि लखनऊ पुलिस उनकी दी हुई शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है. भानवी ने कहा, “उल्टा मेरे पति की शह पर मेरी छोटी बहन साध्वी सिंह ने मेरे खिलाफ झूठी तहरीर दी है.” ट्वीट के आखिर में भानवी सिंह ने लिखा है, “इसी बहन ने मेरा घर तोड़ा है.”
यह भी पढ़ें...
बता दें कि भानवी सिंह ने इस मामले में 30 सितंबर 2022 को हजरतगंज कोतवाली में एक तहरीर दी थी. इसमें भानवी सिंह ने आरोप लगाया था कि राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके द्वारा बनाई गई फर्म सारंग इंटरप्राइजेज के नाम पर खरीदी गई संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए.
भानवी सिंह ने अपनी इस तहरीर में अक्षय प्रताप सिंह और उनके लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की. वहीं दूसरी तरफ भानवी सिंह ने अपने ट्वीट में लखनऊ सिविल जज की कोर्ट में साल 2021 में दायर किए गए रेगुलर सूट की कॉपी भी ट्वीट की है. इसमें भानवी सिंह ने अपनी सगी छोटी बहन साध्वी सिंह के ऊपर पति रघुराज प्रताप सिंह के साथ रिश्तों को लेकर आरोप लगाए हैं. भानवी सिंह ने 30 सितंबर 2022 को दी गई तहरीर पर कार्रवाई की मांग की है.
भानवी से मेरा पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा: साध्वी
वहीं दूसरी तरफ साध्वी सिंह ने हजरतगंज थाने में राजा भैया और भानवी सिंह के रिश्तों के बीच उनको लेकर प्रसारित हुई खबरों को लेकर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एफआईआर के लिए तहरीर दी है. साध्वी सिंह की तरफ से दी गई तहरीर में साफ लिखा गया है कि उनका भानवी सिंह से पैतृक संपत्ति का विवाद चल रहा है, जिसके कारण भानवी ने झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाए हैं.
साध्वी सिंह और भानवी सिंह की तरफ से दी गई तहरीर पर डीसीपी सेंट्रल का कहना है, “साध्वी सिंह की तरफ से दी गई तहरीर पर जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.” वहीं दूसरी तरफ भानवी सिंह की तरफ से किए गए ट्वीट में लगाए गए शिकायती पत्र पर पुलिस का कहना है अब तक उनके पास हाल ही में कोई लिखित शिकायत नहीं आई है. ट्वीट में 1 साल पुरानी तहरीर का जिक्र किया गया है, जिसको थाने पर ढूंढवाया जा रहा है.