लखनऊ पुलिस ने सपा नेता मनीष जगन को किया अरेस्ट, पार्टी चीफ अखिलेश पहुंचे पुलिस मुख्यालय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News:  लखनऊ पुलिस ने रविवार यानी आज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को हजरतगंज से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा था कि वह समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नामक ट्विटर अकाउंट के हैंडलर हैं. आरोप था कि इस ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही थी, जिसको लेकर तीन मुकदमें दर्ज थे. इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के मामले में ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंचे हैं.

इसी के साथ समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की एक वीडियो और फोटो ट्वीट करते हुए कहा , “पुलिस मुख्यालय लखनऊ में मौजूद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अब भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी की निंदा की है. सपा ने ट्वीट कर कहा, “समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करना, निंदनीय एवं शर्मनाक! सपा कार्यकर्ता को अविलंब रिहा करे पुलिस.”

आपको बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल उत्तर प्रदेश के सीतापुर के रहने वाले हैं. वह जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल के परिवार के सदस्य होने का दावा करते हैं, जो दो बार विधायक और तीन बार संसद सदस्य रहे थे. जगन्नाथ प्रसाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में राज्यसभा सदस्य भी थे.

ADVERTISEMENT

सपा मीडिया सेल ट्विटर हैंडल से मिल रही रेप-हत्या की धमकी? BJP महिला नेत्री ने लगाया आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT