पड़ोसी बोले- पांडेजी बढ़िया आदमी, सबको देते हैं टमाटर, लखनऊ के इस शख्स ने कमाल ही कर दिया

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: बाजार में कुछ दिनों पहले तक टमाटर 300 रुपये किलो तक बिक रहे थे, हालांकि, अब इनके दाम अब 70 से 80 रुपये तक आ गए हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बाजार में ऐसी कई सब्जियां हैं जो अभी भी 150 रुपये के पार बिक रही हैं. इनमें बैंगन, शिमला मिर्च, करेला और धनिया जैसी सब्जियां हैं. चलिए आपको लखनऊ के ऐसे शख्स की कहानी बताते हैं जिन्होंने अपने छत पर ही तकरीबन ढाई कुंतल टमाटर उगा दिया है. इन टमाटरों का उपयोग खुद भी कर रहे हैं. साथ में पड़ोसियों को भी दे रहे हैं. आखिर ये कमाल हुआ कैसे ये भी कहानी आपको बताते हैं.

छत पर ही कर दी खेती

राजधानी लखनऊ (Lucknow News) के गोमती नगर में रहने वाल वीके पांडे ने अपने ही घर की छत और बालकनी में टमाटरों को उगा दिए. मिली जानकारी के मुताबिक, वीके पांडे पेस्टिसाइड कंपनी में कम करते हैं और गोमती नगर के विनय खंड में रहते हैं. उन्हें बचपन से ही गार्डनिंग का शौक था. मगर जगह की कमी होने के कारण उनका ये शौक पूरा नहीं हो पाया. इसके लिए उन्होंने अपनी बालकनी में ही खूब सारे गमले लगा दिए और वहां सब्जियां उगानी शुरू कर दी. इस दौरान उन्होंने टमाटर भी उगा दिए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उगाए ढाई कुंतल टमाटर

टमाटर का सीजन नवंबर से शुरू होता है और जून तक चलता है. वीके पांडे को महसूस हो गया था कि इस बार टमाटर के दाम में भारी इजाफा हो जाएगा. इसलिए इन्होंने पहले ही करीब 50 से 60 टमाटर के पौधे गमलों में लगा दिए और टमाटर उगाना शुरू कर दिया. ये देख उनके एक पड़ोसी ने भी अपनी 600 स्क्वायर फीट जगह उनको टमाटर उगाने के लिए दे दी, जिसका लाभ उन्हें जल्द ही मिलना शुरू हो गया.

ADVERTISEMENT

पड़ोसियों ने कही ये बात

वहीं वीके पांडे के पड़ोसियों ने यूपी तक बताया कि, ‘जब टमाटर के रेट आसमान छू रहा था तो पांडे जी उन्हें फ्री में टमाटर दिए.’ पड़ोसियों ने बताया कि, पांडे जी भले आदमी है उनके यहां जो कुछ भी उगता है वो मौहल्ले वालों में जरूर बांटते हैं. उन्होंने अपने घर में टमाटर के अलावा कई हरी सब्जियों को उगा रखा है, जिसे वो पोड़ोसियों में भी बांटते हैं.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT