लखनऊ: मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का आज दोपहर पिपरा घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का शनिवार को गुरुग्राम में निधन हो गया था. साधना यादव का आज यानी रविवार को लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा. साधना गुप्ता की पुत्रवधु अपर्णा यादव ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया, “अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरी सासू मां का निधन 9 जुलाई, 2022 को हो गया है. अंतिम यात्रा 10 जुलाई, 2022 दोपहर 1 बजे पिपरा घाट के लिए जाएगी.”

शनिवार को सपा के सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि साधना गुप्ता (62) पिछले तीन महीनों से फेफड़ों के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित थीं जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को ट्वीट किया गया, “समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय नेताजी (मुलायम सिंह यादव) की पत्नी श्रीमती साधना यादव जी का निधन, अत्यंत दुखद. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.”

पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव अपनी पत्नी के निधन के समय दिल्ली में थे. आपको बता दें कि साधना गुप्ता सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. यादव की पहली पत्नी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मां मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था.

अखिलेश यादव को बड़ा बेटा कहने वाली साधना गुप्ता की प्रतीक को लेकर ये ख्वाहिश रह गई अधूरी!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT