उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक बर्थडे पार्टी में 5 साल के मासूम ने गलती से केक के डिब्बे पर लगा चुंबक निगल लिया, जिससे उसे सांस लेने में भारी दिक्कत होने लगी. इसके बाद बच्चे को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. मामले की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी बच्चे को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और बच्चे की सेहत की जानकारी ली. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मासूम के परिजनों से भी मुलाकात की. मामले पर लोहिया संस्थान के सीएमएस डॉ. विक्रम सिंह ने बताया, “एक्स-रे की जांच में पता चला है कि चुंबक पेट में आ गया है. बच्चे का इलाज किया जा रहा है.” पूरी खबर यहां पढ़ें