गुरु को जगाने के लिए सात दिन से समाधि में शिष्या, जिंदा या मुर्दा पर छिड़ा विवाद, जानें क्या कहती है ECG रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आनंद आश्रम में साध्वी गुरु मां आशुतोषअंबारी ने 28 जनवरी 2024 को समाधि लेकर पूरे देश में सनसनी फैला दी है.
ADVERTISEMENT

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आनंद आश्रम में साध्वी गुरु मां आशुतोषअंबारी ने 28 जनवरी 2024 को समाधि लेकर पूरे देश में सनसनी फैला दी है. आशुतोषअंबारी के शिष्यों का विश्वास गुरु को जागृत करने के बाद वापस अपने शरीर में आएंगे. वहीं डॉक्टर ने कहा बॉडी के पार्ट काम नहीं कर रहे हैं लेकिन एक ईसीजी आ रहा है. आस्था और विज्ञान के बीच लखनऊ में ये घटना चर्चा का विषय बन गया है.









