लेटेस्ट न्यूज़

उज्बेकिस्तान से लखनऊ आकर लोला ने कराई प्राइवेट पार्ट की 7 बार सर्जरी, फिर सेक्स रैकेट से जुड़ कर रही थी ये सब

यूपी तक

Lucknow Crime News: लखनऊ में उज्बेकिस्तान की महिला लोला कायूमोवा पर फर्जी पहचान से इंटरनेशनल सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है. उसने लखनऊ के डॉक्टर विवेक गुप्ता से 7 बार प्लास्टिक सर्जरी कराई. LIU को इस सब की भनक तक नहीं लगी.

ADVERTISEMENT

तस्वीर में लोला
तस्वीर में लोला
social share

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है. इस रैकेट की मुख्य किरदार उज्बेकिस्तान की 49 वर्षीय नागरिक लोला कायूमोवा है, जिसने फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट का उपयोग कर भारत में आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लिया था. लोला ने अपनी असली पहचान छिपाकर लखनऊ में वर्षों तक बिताए और किरायेदारी सत्यापन भी जालसाजी से कराया, जिसकी भनक पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस यूनिट तक को नहीं लगी.

यह भी पढ़ें...