अपात्र लोगों को फ्री राशन नहीं मिले इसलिए डीएम ने जारी किया ये आदेश, हो रही मुनादी
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों का कार्ड प्रशासन वापस ले रहा है. प्रशासन के मुताबिक अपात्र लोगों को फ्री राशन की स्कीम का लाभ…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों का कार्ड प्रशासन वापस ले रहा है. प्रशासन के मुताबिक अपात्र लोगों को फ्री राशन की स्कीम का लाभ नहीं मिलनी चाहिए. अपात्र लोगों के फ्री राशन ले लेने के कारण पात्र लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है.
जागरूकता के तहत कहीं-कहीं मुनादी कराकर लोगों को अपने कार्डको सरेंडर करने की बात कही जा रही है. यहां तक सभी कोटेदारों द्वारा राशन लेने आने वाले कार्ड धारकों को भी यह सूचना दी जा रही है जिसके बाद सभी कार्ड धारक जो पात्र नहीं है अपना कार्ड सरेंडर करने के लिए आ रहे हैं.
लखनऊ में जिला प्रशासन ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें यह बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में 2 लाख सालाना और शहरी क्षेत्र में 3 लाख सालाना आय से कम वाले ही पात्र होंगे. इसके लिए जो पात्र नहीं हैं वह अपना कार्ड सरेंडर कर दें. जिसमे यह कहा गया है कि अगर सरेंडर नहीं किया तो कार्रवाई की जायेगी और दिया गया राशन भी वसूला जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राशन लेने वालों के मुताबिक अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि कार्ड कब जमा करना है कि नहीं करना है. अभी कोई सूचना नहीं आई है. सभी पात्र हैं शायद इसी वजह से. उन्होंने ये भी कहा कि वे लोग राशन लगातार ले रहे हैं.
लखनऊ के सीडीओ अश्विनी कुमार के मुताबिक उन सभी को कार्ड सरेंडर करने के लिए कहा गया है जो पात्र नहीं हैं. अपील की गई है जिसकी वजह से लोग सरेंडर कर रहे हैं. जो पात्र लोग हैं उनको मिल पाए यही हमारा प्रयास है.
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: PM बोले- भारत 2 साल से 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रहा, इसे देखकर दुनिया हैरान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT