ड्यूटी छोड़कर इकाना स्टेडियम में मैच देख रहे थे पुलिसकर्मी, चेकिंग में पकड़े गए, अब एक्शन की तैयारी
Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम (ICC World Cup 2023) में 12 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट देखना 15 पुलिसकर्मियों…
ADVERTISEMENT
Lucknow News : लखनऊ के इकाना स्टेडियम (ICC World Cup 2023) में 12 अक्टूबर को हुए मैच के दौरान ड्यूटी छोड़कर क्रिकेट देखना 15 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया है. ड्यूटी के दौरान मैच देखने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में एक्शन के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने अब इन सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं, ये सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी प्वाइंट को छोड़कर मैदान के अंदर मैच देख रहे थे.
ड्यूटी छोड़कर इकाना स्टेडियम में मैच देख रहे थे पुलिसकर्मी
बता दें कि इकाना स्टेडियम में बृहस्पतिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को पहले ही निर्देशित किया था कि जिसकी जहां पर ड्यूटी होगी वह वहीं पर रहेगा. सभी के ड्यूटी कार्ड भी जारी किए थे. मैच के दौरान जब चेकिंग हुई तो स्टेडियम के भीतर 15 पुलिसकर्मी मिले. जेसीपी के मुताबिक हीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कराई गई है.
अब एक्शन की तैयारी
पुलिसकर्मियों में दो पीएसी के जवान भी शामिल थे, जिनपर भी निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. इन पुलिसकर्मियों के निलंबन को लेकर पत्र भेज दिया गया है. वहीं पीएसी के जवानों के लिए 23वीं वाहिनी मुरादाबाद को पत्र भेजकर जानकारी दी गई. जिसके बाद इन पर भी कार्रवाई हो सकती है. इनके विरुद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु सेनानायक, 23वीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद को पत्र लिखा गया है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर की ओर से ये एक्शन लिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT