लखनऊ PGI के ऑपरेशन थियेटर में लगी भीषण आग, एक महिला व बच्चे की दर्दनाक मौत

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई इंस्टिट्यूट में उस समय हड़कंभ मच गया जब भीषण आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया हालांकि आधा दर्जन दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया जहां आग पर काबू पाया गया. हादसे में एक महिला व एक छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

हादसे में महिला और बच्चे की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक ओटी 1 के मॉनिटर में स्पार्क हुआ और फिर आग लग गई. जिसके चलते एक महिला एंडोक्राइन की सर्जरी कराने आई थी, जिसकी मौत हो गई. वहीं एक बच्चे की भी दुखद मृत्यु हो गई, जिसकी हार्ट की सर्जरी होनी थी. क्योंकि आग लगने के कारण धुआ बढ़ गया और सांस लेने में दिक्कत हुई. जिसके बाद बच्चे को डायलिसिस की आईसीयू में शिफ्ट किया गया. जहां उसे बचाने की डॉक्टर ने कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जांच के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पीजीआई में हुई घटना की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही साथ मृतक परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का भी आश्वासन दिया है. फिलहाल ऐसी दुखद घटना पीजीआई जैसी संस्थान में लगे उपकरणों पर सवाल उठाती है, जिसकी वजह से दो जान चली गई .अगर उपकरण ठीक होते तो शायद दो जाने बच जाती. बतादें कि,मृतक महिला नाम तैयब्बा था, जिसकी उम्र 26 साल थी. वहीं बच्चे की आयु मात्र 31 दिन की थी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT