लखनऊ में दोस्त के घर पार्टी करने गई 23 साल की निष्ठा त्रिपाठी, क्या हुआ ऐसा कि गोली चली और मर गई?

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow Breaking News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आपको बता दें कि BBD कॉलेज की 23 वर्षीय निष्ठा त्रिपाठी नामक छात्रा की गोली लगने से मौत हो गई है. सामने आई जानकारी के अनुसार, BBD कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स की निष्ठा त्रिपाठी छात्रा थी. शुरूआती जानकारी के अनुसार, BBD कॉलेज मे आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद निष्ठा दयाल रेसीडेंसी में अपने एक दोस्त के घर गई थी. यहां देर रात शराब पार्टी हुई थी और इसी दौरान गोली चली जिससे छात्रा घायल हो गई. इसके बाद आनन-फानन में छात्रा को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस बीच पता चला है कि आदित्य पाठक नामक युवक के किराए के कमरे पर छात्रा गई थी. इस दौरान हुए किसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल, पुलिस छात्रा के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये दोस्त घटना के वक्त वहीं मौजूद थे.

फिलहाल, पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि किसने गोली चलाई और किन परिस्थितियों में छात्रा को गोली लगी. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि कहीं ये जानबूझकर की गई हत्या तो नहीं. फिलहाल, छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि पुलिस को घटनास्थल से शराब की बोतलें मिली हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT