लखनऊ में बीएसपी नेता के बेटे पर बदमाशों ने किया चाकुओं से वार, हुआ घायल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता के बेटे पर हमले की खबर आ रही है. आपको बता दें कि गोमती…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता के बेटे पर हमले की खबर आ रही है. आपको बता दें कि गोमती नगर के विभूतिखंड इलाके में बीएसपी नेता एम.एच. खान के बेटे खुर्रम खान समेत 2 लोगों पर अज्ञात बदमाशों ने चाकुओं से हमला किया है. इस घटना में खुर्रम खान घायल हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, बीएसपी नेता एम.एच. खान गोमती नगर के विभूतिखंड में अपना एक निजी अस्पताल चलाते हैं. खबर के मुताबिक, दूसरे अस्पताल ने आरोप लगाया कि एम.एच. खान मरीजों को अपने अस्पताल में भर्ती करा रहे हैं, जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ. इसके अलावा भी अन्य कारणों की पुलिस जांच कर रही है.
एडीसीपी (ईस्ट जोन) एस.एम. कासिम आब्दी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
बड़ी बहन पर सगी छोटी बहन की हत्या का आरोप, घर में ही दफनाई लाश, ऐसे हुआ खुलासा