दारोगा बनते ही पति विशाल सिंह करने लगा लखनऊ की रूबी को परेशान, नींद की गोली खिलाता और ये सब करता
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने अपने दरोगा पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कानपुर के काकादेव थाने में तैनात एक दरोगा के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने अपने दरोगा पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कानपुर के काकादेव थाने में तैनात एक दरोगा के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का कहना है कि 10 लाख रुपये दहेज न देने पर पति और सास मिलकर उसके साथ मारपीट करते थे. इतना ही नहीं, खाने में नींद की गोलियां मिलाकर उसे बेहोश करने का भी आरोप लगाया गया है.
2014 में हुई थी शादी
सरोजनीनगर की रहने वाली रूबी की शादी 2014 में कानपुर के विशाल सिंह से हुई थी. रूबी का आरोप है कि शादी के समय मायके वालों ने 6 लाख रुपये नकद, सोने की चेन, फ्रिज, टीवी और लाखों रुपये का घरेलू सामान दिया था. इसके बावजूद शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे.
पति बना दरोगा, बढ़ गई मांगें
रूबी का कहना है कि 2022 में मृतक आश्रित कोटे से विशाल को दरोगा की नौकरी मिली. नौकरी मिलने के बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. उसने 10 लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. पैसे न देने पर मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता था. इसके साथ ही वह उसे दूसरी शादी करने की धमकी देता था.
यह भी पढ़ें...
सास के साथ मिलकर देते थे नींद की गोली
पीड़िता ने बताया कि पति विशाल और सास अनीता मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे. खाने में नींद की गोलियां देकर बेहोश कर देते थे. खाना नहीं देते थे, जबकि खुद होटल में खाना खाकर आते थे. फोन पर नजर रखते थे और मायकेवालों से बात करने से रोकते थे.
बेहोशी की हालत में पहुंची मायके
रूबी ने बताया कि 2023 में पति ने साफ कह दिया कि वह उसे और बेटी को साथ नहीं रखेगा. 20 सितंबर 2023 को उसकी मां उसे बेहोशी की हालत में ससुराल से लखनऊ लेकर आईं. तब से वह अपनी तीन साल की बेटी के साथ मायके में रह रही है. ऐसे में ना तो पति से कोई मदद मिल रही है और न ही भरण-पोषण.
पुलिस कर रही जांच
मामले में सरोजनीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. इंस्पेक्टर का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.