लेटेस्ट न्यूज़

लखनऊ के अली का था हिंदू युवती से अफेयर, रात 1.30 बजे प्रेमिका के परिजनों ने रिश्ते की बात के लिए घर बुलाया, कांड हुआ

अंकित मिश्रा

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां रात के समय अली अब्बास नाम के युवक की हत्या कर दी गई.

ADVERTISEMENT

Lucknow, Lucknow News, Lucknow police, Lucknow crime, Lucknow crime news, up news, up crime, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ क्राइम, लखनऊ जुर्म, यूपी न्यूज
Lucknow News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हातानूर बेग इलाके के रहने वाले 22 साल के अली अब्बास का प्रेम प्रसंग पड़ोस में ही रहने वाली हिंदू युवती से चल रहा था. दोनों 4 सालों से रिश्ते में थे. मगर युवती के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. अब युवती के परिजनों ने प्रेमी अली के साथ वो किया है, जिसने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. 

आरोप है कि युवती के परिवार ने अली अब्बास को अपने घर बुलाया. जैसे ही युवक घर आया, तभी युवती के परिजनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसको इतना मारा कि वह गंभीर तौर से घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया. मगर वहां उसकी मौत हो गई.

रिश्ते की बात करने के बहाने घर बुलाया

बताया जा रहा है कि युवती के भाई और परिजनों ने अली से बात की. उससे कहा कि वह शादी और रिश्ते की बात करने उनके घर आए. ये सुनकर अली अब्बास प्रेमिका के घर आ गया. मगर जैसे ही वह घर आया, तभी युवती के भाई और परिजनों ने उसपर हमला कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की.

यह भी पढ़ें...

सोनू और सौरभ प्रजापति ने सिर पर किया वार

आरोप है कि अली को घर में बुलाकर सोनू और सौरभ प्रजापति ने उसके साथ मारपीट की. उसके सिर पर भी वार किए, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात डेढ़ बजे युवती के परिजनों ने अली अब्बास को घर बुलाया था.

अली के परिवार में मचा कोहराम

मृतक अली के परिवार में मां, पिता, तीन बहनें और एक भाई हैं. मृतक के पिता ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

डीसीपी ने दी ये जानकारी 

इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है. भाइयों ने मिलकर युवक अली की हत्या की है. हिमालय प्रजापति समेत तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ की जा रही है.
 

    follow whatsapp