लेटेस्ट न्यूज़

Sahitya Aajtak Lucknow: मुंतशिर बोले- मैं जो कुछ भी हूं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वजह से हूं

शिल्पी सेन

Sahitya Aajtak Lucknow: अपने गीतों से, अपनी बातों से सबके दिलों पर राज करने वाले मनोज मुंतशिर लखनऊ आने पर सबसे पहले चाय और बन…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Sahitya Aajtak Lucknow: अपने गीतों से, अपनी बातों से सबके दिलों पर राज करने वाले मनोज मुंतशिर लखनऊ आने पर सबसे पहले चाय और बन मक्खन का स्वाद लेते हैं. मनोज ने मिलते ही बताया ’लखनऊ आते ही एक नहीं, दो कुल्हड़ चाय पी चुका हूं. अब जो भी कहें कर सकता हूं’. दरअसल, साहित्य आजतक लखनऊ में शामिल होने के लिए पहुंचे मनोज मुंतशिर ने कई बातों और यादों को साझा किया. मनोज वैसे तो यूपी के अमेठी के रहने वाले हैं, लेकिन अब उनका लखनऊ ज्यादा आना होता है. इसलिए लखनऊ आते ही वह अपनी चाय-बन मक्खन खाने की इच्छा को पूरी करते हैं और बदलते लखनऊ के बारे में बात करते हैं.

यह भी पढ़ें...