लखनऊ की ‘BTC चाय वाली’ की कहानी, ये है यूपी के युवाओं के दर्द और हौसले, दोनों की दास्तान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक प्रेरक कहानी सामने आई, जिसे जानने पर यह पता चलता है कि इंसान के पास अगर इच्छा शक्ति…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक प्रेरक कहानी सामने आई, जिसे जानने पर यह पता चलता है कि इंसान के पास अगर इच्छा शक्ति है, तो वह कुछ भी का सकता है. बता दें कि लखनऊ की रहने वालीं सृष्टि वर्मा ने नारी सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की है. सृष्टि वर्मा ने राजधानी में ‘बीटीसी चाय वाली’ नाम से एक आउटलेट खोला है. जानकारी के अनुसार, पिता के देहांत के बाद घर की जिम्मेदारी संभालने के लिए सृष्टि ने यह कदम उठाया है.









