बेटी के लिए इंसुलिन खरीदने के पैसे नहीं... लखनऊ का ये कारोबारी इतना बड़ा दर्द नहीं बर्दाश्त कर पाया
Lucknow Crime News: लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना. कर्ज में डूबे रियल एस्टेट व्यवसायी ने FB लाइव पर खुद को गोली मारी, डायबिटीज से पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन न खरीद पाने का दर्द बयां किया.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां कर्ज में डूबे एक रियल एस्टेट व्यवसायी ने फेसबुक पर लाइव वीडियो में भावुक अपील करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वीडियो में उसने बताया कि वह अपनी डायबटीज से पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहा था. पुलिस के मुताबिक, मृतक व्यवसायी ने अपने कार्यालय में एक सुरक्षा गार्ड की राइफल से खुद को गोली मारी. आत्महत्या से ठीक पहले उसने फेसबुक लाइव वीडियो किया जिसमें वह रोते हुए दिखाई दिया. उसने फिल्मी हस्तियों और उद्योगपतियों से मदद की गुहार लगाई और बताया कि वह करोड़ों रुपये के कर्ज और आर्थिक दबाव को अब और नहीं झेल सकता.
परिजनों ने जब फेसबुक पर लाइव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक पिछले कुछ वर्षों से गंभीर वित्तीय संकट में था और भारी भरकम कर्ज में डूबा हुआ था. इसकी वजह से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था.
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. प्रमुख जांच बिंदुओं में यह भी शामिल है कि आखिर व्यवसायी को सुरक्षा गार्ड की बंदूक तक कैसे पहुंच मिली? साथ ही पुलिस परिवार, सहयोगियों और कारोबारी संपर्कों से भी पूछताछ कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके.
यह भी पढ़ें...