सड़क पर निकला मगरमच्छ तो कानपुरियों ने शर्ट निकाल मुंह ही बांध दिया, गजब का नजारा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

Kanpur
Kanpur
social share
google news

Kanpur News: कानपुर वन विभाग की टीम के पास अचानक फोन आया. फोन पर लोगों ने उन्हें जो बताया, उसे सुन वह भी चौंक गए. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां का नजारा देख, उनके भी होश उड़ गए. बता दें कि एक विशालकाय मगरमच्छ शहर के बीच में आ गया.

 

दरअसल कानपुर में एक विशालकाय मगरमच्छ अचानक बीच शहर में आ गया. जैसे ही लोगों ने मगरमच्छ को देखा, वह सन्न रह गए. इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने फौरन मामले की जानकारी वन विभाग की टीम और पुलिस को दी. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नजारा देख पुलिस और वन विभाग कर्मी भी चौंके

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार रात शहर के नवाबगंज इलाके में अचानक लोगों ने विशालकाय मगरमच्छ को देखा. मगरमच्छ करीब 8 फीट लंबा था. मगरमच्छ को देखकर लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने फौरन मामले की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी.

मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मी भी पहुंचे. मगर तब तक लोगों ने हिम्मत करके मगरमच्छ को काबू में कर लिया. लोगों ने उसे घेरकर पकड़ लिया और शर्ट-रस्सियां का इस्तेमाल करके उसका मुंह बांध दिया.

ADVERTISEMENT

पुलिस खड़े होकर सब देखती रही

बता दें कि जब मगरमच्छ को लोग काबू में करने की कोशिश कर रहे थे और उसे पकड़ रहे थे, इस दौरान पुलिसकर्मी वहां खड़े रहे और सारा नराजा देखते रहे. इस दौरान लोगों ने बहुत हिम्मत दिखाई. कुछ लोगों ने शर्ट से ही मगरमच्छ का मुंह बांध दिया.  

बता दें कि मगरमच्छ को वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया गया है. माना जा रहा है कि ये मगरमच्छ गंगा से बैराज में पहुंच गया और फिर नाले के रास्ते शहर में आ पहुंचा. फिलहाल वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT