कानपुर की शबाना 20 साल छोटे प्रेमी से करती थी प्यार, पति के सीने पर बैठकर की हत्या और जेब में रख दीं सेक्स पावर की गोलियां

रंजय सिंह

Kanpur News: कानपुर के बिठूर में हुए आबिद अली हत्याकांड ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होते गए.

ADVERTISEMENT

Shabana and Rehan
Shabana and Rehan
social share
google news

Kanpur News: कानपुर के बिठूर में हुए आबिद अली हत्याकांड ने इलाके को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे होते गए. हत्या का ताना-बाना इतनी बारीकी से बुना गया था कि पहले इसे एक प्राकृतिक मौत का मामला समझा गया. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस की गहन पूछताछ ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया.

प्रेम और धोखे का घातक खेल

यह पूरी घटना एक अवैध प्रेम संबंध की वजह से हुई. 45 वर्षीय शबाना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने से 20 साल छोटे रेहान से दोस्ती की थी. उनकी बातचीत धीरे-धीरे गहरी होती गई, और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. रेहान शबाना के जीवन में इतना अहम हो गया कि उसने अपने पति आबिद अली को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. शबाना ने पति के विरोध को खत्म करने के लिए उसकी हत्या का खतरनाक प्लान तैयार किया. इसके लिए उसने रेहान को ₹20,000 दिए और उसे अपने इस खौफनाक मंसूबे में शामिल कर लिया. रेहान ने अपने दिल्ली निवासी दोस्त विकास को भी इस साजिश का हिस्सा बनाया. तीनों ने मिलकर 19 जनवरी की रात को यह हत्या अंजाम दी. 

हत्या की रात क्या हुआ?

हत्या की रात शबाना ने अपने पति से शक्तिवर्धक कैप्सूल मंगवाए. वह जानती थी कि उसका पति कभी-कभी इनका सेवन करता है, इसलिए उसने इसे अपनी साजिश का हिस्सा बना लिया. रात में, रेहान और विकास को घर बुलाकर, शबाना ने खुद आबिद के सीने पर बैठकर उसका गला दबाया. इस दौरान रेहान और विकास ने आबिद के हाथ-पैर पकड़े रखे ताकि वह विरोध न कर सके. हत्या के बाद, शबाना ने आबिद की जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल के आठ पैकेट रख दिए और सुबह इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए रोने-धोने का नाटक किया.

यह भी पढ़ें...

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुली पोल

शबाना ने दावा किया कि उसके पति ने शक्तिवर्धक कैप्सूल का ओवरडोज लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस भी शुरुआत में इस बात को मानने लगी थी. लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, तो उसमें गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई. रिपोर्ट ने पुलिस को चौंका दिया, और मामले की दिशा पूरी तरह बदल गई. 

मोबाइल ने खोला राज

पुलिस ने जब शबाना और उसके परिचितों की गतिविधियों पर नजर डाली, तो उन्हें कई अहम सुराग मिले. शबाना के मोबाइल पर उन्नाव के रहने वाले रेहान के साथ बार-बार हुई बातचीत ने पुलिस का शक गहरा दिया. जब रेहान को हिरासत में लिया गया और सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

सोशल मीडिया बना कनेक्शन

इस हत्या की कहानी सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी. शबाना ने अपने पुराने समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिनसे प्रभावित होकर रेहान ने उससे संपर्क किया. यह संपर्क जल्द ही दोस्ती और फिर प्रेम संबंधों में बदल गया. रेहान के साथ अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए शबाना ने अपने पति को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया.

पैसों के लालच में शामिल हुआ विकास

रेहान ने हत्या में सहयोग के लिए अपने दोस्त विकास को बुलाया, जिसने पैसों के लालच में इस साजिश में भाग लिया. विकास का काम हत्या के दौरान आबिद को पकड़कर रखना था.

साजिश से लेकर गिरफ्तारी तक...

20 जनवरी को पुलिस ने आबिद की लाश का पोस्टमॉर्टम कराया. रिपोर्ट आने के बाद, पुलिस ने शबाना और रेहान को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद विकास को भी पकड़ लिया गया. पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
 

    follow whatsapp