DM ऑफिस में तैनात महिला कर्मचारी चंद्र माला पटेल रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई, जानें फिर क्या हुआ उसके साथ
Lucknow Crime News: लखनऊ डीएम ऑफिस की महिला कर्मचारी चंद्र माला पटेल पेंशन वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.
ADVERTISEMENT

Lucknow Crime News: लखनऊ के जिलाधिकारी कार्यालय की एक महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई महिला चंद्र माला पटेल पेंशन अनुभाग की हेल्प डेस्क पर तैनात थी. आरोप है कि वह पेंशन वेरिफिकेशन कराने आई एक महिला से अवैध रूप से पैसे की मांग कर रही थी. शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह सभी कानूनी दस्तावेज और शुल्क जमा करने को तैयार थी, लेकिन चंद्र माला ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक अतिरिक्त पैसे नहीं मिलेंगे, पेंशन वेरिफिकेशन की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी. इस पर पीड़िता ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दर्ज कराई.
शिकायत की जांच के बाद एसीबी टीम ने शनिवार को ट्रैप ऑपरेशन चलाया और चंद्र माला पटेल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है.
सूत्रों के मुताबिक, चंद्र माला पटेल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कई शाखाओं से जुड़े पेंशन संबंधित मामलों को देख रही थी. इस घटना से जिलाधिकारी कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. ACB अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस भ्रष्टाचार में और कर्मचारी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...