लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर की शबाना ने पति आबिद की जेब में रखी सेक्स पावर बढ़ाने वाली 8 गोलियां, फिर रात को किया बड़ा कांड

रंजय सिंह

UP News: कानपुर के बिठूर थाना में शबाना अपने पति आबिद अली और बेटे के साथ रहती थी. पूरा परिवार खुशहाल था. मगर अब ये परिवार चर्चाओं में आ गया है. यहां कुछ ऐसा हुआ है, जिसे जान पुलिस भी चौंक गई है.

ADVERTISEMENT

Kanpur, Kanpur News, Kanpur Police, Kanpur Viral News, UP Viral News, UP News, UP Crime
UP News
social share
google news

UP News: कानपुर के बिठूर थाना में शबाना अपने पति आबिद अली और बेटे के साथ रहती थी. पूरा परिवार खुशहाल था. मगर अब ये परिवार चर्चाओं में आ गया है. यहां कुछ ऐसा हुआ है, जिसे जान पुलिस भी चौंक गई है.

दरअसल 19 जनवरी की रात जब आबिद अपनी पत्नी शबाना के साथ सोया तो वह अगले दिन नहीं उठा. सुबह शबाना ने शोर मचाया. तब पता चला कि आबिद की मौत हो चुकी है. पुलिस को सूचना दी गई. आबिद की जेब से सेक्स पावर बढ़ाने वाले 8 कैप्सूल के खाली रेपर मिले. शबाना ने कहा कि रात को आबिद ने ये कैप्सूल खाए थे. पुलिस को भी लगा कि शबाना की कहानी सही है. शव को पोस्टमॉर्टम के बाद दफना दिया गया. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ये कहानी पूरी तरह से बदल गई.

आबिद के साथ उस रात क्या हुआ था?

दरअसल पोस्टमॉर्टम में आया कि आबिद अली की मौत कैप्सूल खाने से नहीं हुई है. बल्कि उसका गला दबाया गया है. ये जान पुलिस के कान खड़े हो गए और वह मामले की हत्या के एंगल से जांच करने लगी. 

यह भी पढ़ें...

दूसरी तरफ पति आबिद अली की मौत पर शबाना का रो-रोकर बुरा हाल था. मगर अब शबाना की सेक्स पावर बढ़ाने वाले कैप्सूल की कहानी गलत निकल चुकी थी. ऐसे में पुलिस की रडार पर शबाना आ गई.

कॉल डिटेल  ने कर दिया खुलासा

पुलिस ने शबाना की कॉल डिटेल निकाली. पता चला कि उसकी रेहान नाम के युवक से काफी बात होती थी. आबिद अली की मौत वाली रात भी रेहान से उसकी कई बार बात हुई थी. अब पुलिस ने शबाना को उठा लिया और उससे सख्त पूछताछ करने लगी.

पूछताछ के बाद पूरी कहानी निकलकर सामने आ गई. दरअसल रेहान उन्नाव का रहने वाला था. शबाना से उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. दोनों के बीच प्यार था और संबंध भी बन गए थे. 

आबिद को जब शक हुआ तो उसने इसका विरोध किया. इसके बाद शबाना और रेहान ने आबिद अली को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 

पति आबिद की जेब में पत्नी शबाना ने रख दिए थे सेक्स पावर कैप्सूल के रेपर

घटना वाले दिन जब आबिद रात के समय सो गया तो शबाना ने रेहान और उसके दोस्त विकास को चुपचाप बुलाया. तीनों ने मिलकर अचानक से आबिद अली का गला दबाया और उसे मार डाला. शबाना ने फिर सेक्स पावर के 8 रेपर पति आबिद की जेब में रख दिए. घटना को अंजाम देने के बाद रेहान और विकास चले गए. दूसरी तरफ शबाना पति की लाश के पास सोती रही. सुबह उठने के बाद उसने ड्रामा करना शुरू कर दिया.

बता दें कि अब पुलिस ने शबाना और उसके प्रेमी रेहान को अरेस्ट कर लिया है. ये मामला काफी चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp