झांसी में CRPF जवान की पत्नी का विकास ने रिकॉर्ड किया न्यूड वीडियो, महिला ने घर गिरवी रख उसे दिए 10 लाख रुपये
Jhansi Crime News: झांसी में विकास नमक युवक ने CRPF जवान की पत्नी की जवान को किया नर्क. रिकॉर्ड किया उसका न्यूड वीडियो और हड़प लिए 10 लाख रुपये.
ADVERTISEMENT

Jhansi Crime News
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीआरपीएफ जवान की पत्नी से पहले दोस्ती की. इसके बाद उसका न्यूड वीडियो रिकार्ड कर उसे ब्लैकमैल करते हुए 8 से 10 लाख हड़प लिए. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अभी भी महिला को धमका रहा है. वहीं, अब परेशान होकर पीड़िता ने थाने की पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है.









