झांसी में CRPF जवान की पत्नी का विकास ने रिकॉर्ड किया न्यूड वीडियो, महिला ने घर गिरवी रख उसे दिए 10 लाख रुपये
Jhansi Crime News: झांसी में विकास नमक युवक ने CRPF जवान की पत्नी की जवान को किया नर्क. रिकॉर्ड किया उसका न्यूड वीडियो और हड़प लिए 10 लाख रुपये.
ADVERTISEMENT

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीआरपीएफ जवान की पत्नी से पहले दोस्ती की. इसके बाद उसका न्यूड वीडियो रिकार्ड कर उसे ब्लैकमैल करते हुए 8 से 10 लाख हड़प लिए. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक अभी भी महिला को धमका रहा है. वहीं, अब परेशान होकर पीड़िता ने थाने की पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज कराया है.
सबसे पहले विकास ने मांगे थे 25 हजार रुपये
यह मामला झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला अपने बच्चों के साथ रहती है. महिला ने बताया है कि उसका पति सीआरपीएफ का जवान है और बाहर ड्यटी करता है. बकौल महिला, कुछ समय पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी विकास नाम के शख्स से दोस्ती हुई. यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. फिर दोनों ने वीडियो कॉल करना शुरु कर दिया. आरोप है कि वीडियो कॉल के दौरान आरोपी विकास ने उसका न्यूड वीडियो रिकार्ड कर लिया और फिर ब्लैकमेल करते हुए 25 हजार रुपयों की मांग की.
गहने बेचे, मकान गिरवी रखा
बदनामी के डर से महिला ने पैसे दे दिए. इसके बाद वह हर रोज परेशान करने लगा. पति घर से बाहर नौकरी करता है इसलिए महिला ने उसे कुछ नहीं बताया. आरोपी की कठपुतली बनकर महिला उसकी बात मानती रही. विकास का सिलसिला यही नहीं रुका, वह और पैसे मांगता रहा. महिला समाज के डर के कारण उसे देती रही. इसके लिए उसने अपने गहने बेच लिए. यहां तक मकान भी गिरवी रख दिया.
यह भी पढ़ें...
पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की
अब तक विकास, महिला से करीब 8 से 10 लाख रुपये ले चुका. इसके बाद भी वह रुपयों की मांग कर चुका है. महिला के अनुसार, इस सब से परेशान होकर कई बार उसके मन में सुसाइड करने का भी विचार आया लेकिन बच्चों के कारण वह ऐसा नहीं कर पाई. आखिर में उसने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी विकास के खिलाफ धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: झांसी के राजकुमार पर बकाया था 93 हजार का बिल, एक्शन लेने पहुंची बिजली विभाग की टीम, फिर गजब हुआ