लेटेस्ट न्यूज़

झांसी के राजकुमार पर बकाया था 93 हजार का बिल, एक्शन लेने पहुंची बिजली विभाग की टीम, फिर गजब हुआ

UP News: झांसी में बिजली विभाग की टीम को अपनी जान बचाना भारी पड़ गया. उनके साथ वो हुआ, जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi news, Jhansi viral news, Jhansi crime news, Jhansi police, up news, up viral news, up crime news, झांसी, झांसी न्यूज, झांसी वायरल न्यूज, झांसी क्राइम, यूपी न्यूज
Jhansi news
social share
google news

Jhansi News: झांसी में बिजली विभाग की टीम को अपनी जान बचाना भारी पड़ गया. उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारी का हाथ तक टूट गया तो किसी की सोने की चेन भी गिर गई. जैसे-तैसे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई और राहत की सांस ली. जिस तरह से ये पूरा विवाद हुआ और बिजली विभाग कर्मियों पर हमला किया गया, वह अब चर्चाओं में आ गया है.

झांसी में क्यों हुआ बिजली विभाग कर्मियों पर हमला?

यूपी के झांसी में उस समय हंगामा हो जब बकायेदारों के कनेक्शन काटने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावर ग्रामीणों ने टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. किसी तरह से टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. इस दौरान एक कर्मचारी का हांथ भी टूट गया. दूसरी तरफ गांव की महिलाओं का आरोप है कि बिजली विभाग टीम के कर्मचारियों ने उनके साथ बदतमीजी और अभद्रता की. 

दरअसल ये पूरा मामला जनपद झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के कस्बे से सामने आया है. यहां खुमानपुरा मोहल्ले में बकायेदारों से वसूली और कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग की टीम पहुंची. 

यह भी पढ़ें...

टीम के उप खंड अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि मोहल्ले में वसूली शुरु हुई और जो बकाया बिल नहीं दे रहे थे, उनके कनेक्शन काटे जा रहे थे. इसी दौरान टीम गांव के रहने वाले रामकुमार के घर पर पहुंची. रामकुमार का करीब 93 हजार रुपए बकाया था, जिसे उन्होंने जमा नहीं किया था. ऐसे में टीम ने कनेक्शन काटना शुरु कर दिया. 

टीम ने भागकर अपनी जान बचाई

बताया जा रहा है कि इसके बाद घर की महिलाओं ने टीम पर हमला कर दिया. ग्रामीण भी जमा हो गए और दोनों ने बिजली टीम पर हमला करना शुरू कर दिया. मारपीट की गई.  किसी तरह से टीम ने भागकर अपनी जान बचाई. 

दूसरी तरफ महिलाओं का कहना है कि बिजली विभाग की टीम ने उनके साथ अभद्रता की. उनके साथ बदतमीजी की. जिसके बाद बिजली विभाग की टीम से उनका विवाद हुआ.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर रक्सा थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया, मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    follow whatsapp