लेटेस्ट न्यूज़

वो हाथ जोड़ कर चीखती रही... बरेली में नेपाली युवती काजल के साथ लड़कों ने ये क्या किया!

यूपी तक

बरेली में नौकरी ढूंढने आई एक नेपाली युवती को भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पीटा. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, पीड़िता अस्पताल में भर्ती.

ADVERTISEMENT

Bareilly Nepali woman assault
Bareilly Nepali woman assault
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है. नौकरी की तलाश में आई एक नेपाली मूल की युवती को भीड़ ने चोर समझकर बेरहमी से पीटा. जब वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रही थी, तब भी लड़कों का झुंड उसे डंडे से पीटता रहा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.

क्या है पूरा मामला?

यह वारदात शनिवार रात थाना किला क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले की है. नेपाल के पोखरा जिले की रहने वाली युवती सुषमा सरू मगर उर्फ काजल नोएडा में अपनी नौकरी छूटने के बाद काम की तलाश में एक परिचित विनय गंगवार के पास बरेली आई थी. शनिवार देर रात करीब 1 बजे काजल घर की छत पर फोन पर बात कर रही थी. उसी दौरान कुछ लोगों ने उसे चोर समझकर शोर मचाना शुरू कर दिया.

शोर सुनकर घबराई काजल ने छत से नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसके पैर में गंभीर चोटें आईं. नीचे गिरने के बाद भी भीड़ ने उसे चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवती हाथ जोड़कर रो रही है और बार-बार कह रही है, "मैं चोर नहीं हूं...", लेकिन भीड़ उसकी एक नहीं सुनती.

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने वीडियो फुटेज और पीड़िता की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) मानुष पारीक ने बताया कि गौरव सक्सेना, शिवम सक्सेना, अमन सक्सेना और अरुण सैनी नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये सभी बारादरी के ही रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस वीडियो की मदद से बाकी आरोपियों की पहचान कर रही है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है. मारपीट में युवती के दो दांत टूट गए हैं और उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है.

    follow whatsapp