मुरादाबाद में रामगंगा ने बहा दिया पुल, गांव और शहर में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों से की जा रही ये अपील
मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गांवों से होते हुए अब शहर की ओर भी पानी बढ़ रहा है. पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन राहत कार्यों की रफ्तार पर सवाल उठ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Moradabad Flood: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर रामगंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बता दें कि बीते 24 घंटों से लगातार बढ़ते जलस्तर ने हालात को गंभीर बना दिया है. पहले जहां सिर्फ खेत और गांव इसकी चपेट में आ रहे थे, अब वही पानी शहर की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बता दें कि लालबाग वार्ड 55 में स्थित पार्क तक पानी भर चुका है और बस्ती तक पहुंच चुका है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं.
हाईवे के गांव डूबे
बता दें कि मुरादाबाद-नैनीताल हाईवे पर स्थित मूंढापांडे थाना क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांव पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. यहां सबसे अधिक गंभीर स्थिति भीकनपुर गांव की बताई जा रही है, जहां पुल का एक हिस्सा टूट कर पानी में बह चुका है. आपको बता दें कि यह पुल 50 से अधिक गांवों को जोड़ता था लेकिन अब संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है और ग्रामीणों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

मदद का इंतजार में हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है लेकिन अभी तक उनको किसी भी तरह की कोई प्रभावी राहत नहीं मिली है. उनका कहना है कि कई लोग अपने घरों में कैद हैं, जबकि कुछ ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है. इसके अलावा पशुपालकों के सामने भी चारे की भारी समस्या खड़ी हो गई है. ग्रामीणों का कहना है कि "पिछले साल भी हालात खराब थे, लेकिन इस बार तो हालात बिल्कुल तबाह कर देने वाले हैं, सब गंगाजी के मुंह में हैं."
यह भी पढ़ें...

इसके अलावा मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में भी बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है. यहां की गलियों और घरों के बाहर पानी भर चुका है. सोशल मीडिया पर इस इलाके का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें स्थानीय लोगों की परेशानियां साफ नजर आ रही हैं. आम जनजीवान बुरी तरह प्रभावित है.
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ग्रस्त खेतों और निचले इलाकों में न जाएं ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें अलर्ट पर हैं और निगरानी लगातार की जा रही है. हालांकि, स्थानीय लोग राहत कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर सवाल उठा रहे हैं और जल्द मदद की मांग कर रहे हैं.
कई थाना क्षेत्र हुए जलमग्न
रामगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते मुरादाबाद के कांठ, मूंढापांडे, कटघर, भोजपुर, सिविल लाइंस और मुगलपुरा थाना क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. इन इलाकों में आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तैनात की गई हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में जिस बुर्कानशीं महिला को पीछे से पकड़ युवक ने की अश्लील हरकत उन्होंने कैमरे पर क्या बताया?