मुरादाबाद में रामगंगा ने बहा दिया पुल, गांव और शहर में घुसा बाढ़ का पानी, लोगों से की जा रही ये अपील
मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. गांवों से होते हुए अब शहर की ओर भी पानी बढ़ रहा है. पुल टूटने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. प्रशासन अलर्ट पर है लेकिन राहत कार्यों की रफ्तार पर सवाल उठ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Moradabad Flood: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर रामगंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. बता दें कि बीते 24 घंटों से लगातार बढ़ते जलस्तर ने हालात को गंभीर बना दिया है. पहले जहां सिर्फ खेत और गांव इसकी चपेट में आ रहे थे, अब वही पानी शहर की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. बता दें कि लालबाग वार्ड 55 में स्थित पार्क तक पानी भर चुका है और बस्ती तक पहुंच चुका है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं.









