रीना ने की पति की हत्या, फिर उसके प्रेमी भतीजे ने डाउनलोड किए पोर्न वीडियो, कानपुर का ये कांड दिमाग हिला देगा

रंजय सिंह

Kanpur Crime News: कानपुर के लक्ष्मणपुर गांव में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की. 7 दिन तक पुलिस को गुमराह किया, निर्दोष पड़ोसियों को फंसाया. अब हुआ बड़ा खुलासा.

ADVERTISEMENT

kanpur crime news
kanpur crime news
social share
google news

Kanpur Crime News: कानपुर के साध क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में 11 मई को हुई धीरेंद्र नामक शख्स की हत्या का सनसनीखेज खुलासा सात दिन बाद हुआ है. मृतक धीरेंद्र की पत्नी रीना और उसका भतीजा प्रेमी सतीश हत्या के आरोपी निकले. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.  इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद पत्नी ने निर्दोष पड़ोसियों पर आरोप मढ़ दिए थे और उन्हें जेल भिजवा दिया गया था. अब जब सच्चाई सामने आई है तो पूरा गांव स्तब्ध है. 

सुबह-सुबह मचाया था हंगामा, पड़ोसियों को ठहराया था दोषी

11 मई की सुबह मृतक की पत्नी रीना ने घर में हंगामा मचाते हुए दावा किया कि गांव के रहने वाले कीर्ति, उसके बेटे रवि और राजू ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी. उसने आरोप लगाया कि इन लोगों से पहले भी झगड़ा हुआ था और अब उन्होंने हत्या कर दी है. पुलिस ने रीना की शिकायत पर तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मोबाइल CDR से खुला राज, भतीजे से हुई 40 बार बातचीत

पुलिस को जांच में शक हुआ तो उन्होंने रीना के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकाली. जांच में पता चला कि रीना की 11 मई की रात भतीजे सतीश से 40 बार बातचीत हुई थी. यही नहीं, घर में खून के निशान भी मिले, जिससे यह मामला संदिग्ध लगने लगा. 

यह भी पढ़ें...

पुलिस की पूछताछ में टूटा सतीश, बताया हत्या का पूरा सच

पुलिस का दावा है कि जब सतीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने कबूल कर लिया कि उसका रीना से अवैध संबंध था. एक दिन रीना के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद रीना ने सतीश के साथ मिलकर अपने पति को रात में पीट-पीटकर मार डाला और सुबह हंगामा कर पड़ोसियों को फंसा दिया.

हत्या के बाद अश्लील वीडियो देखते रहे आरोपी

पुलिस को सतीश का मोबाइल जब्त करने पर उसमें चौंकाने वाली चीजें मिलीं. 11 मई से 18 मई तक सतीश ने कई अश्लील वीडियो डाउनलोड किए थे. पुलिस को उसके मोबाइल से दो दर्जन से ज्यादा पोर्न वीडियो मिले हैं. वहीं, रीना ने हत्या से पहले अपना मोबाइल तोड़कर तालाब में फेंक दिया था, जिसे अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. 

साबित हुए अवैध संबंध, वीडियो से मिला अहम सबूत

पुलिस को कोई अंतरंग फोटो नहीं मिले क्योंकि दोनों पड़ोस में रहते थे और सतर्कता बरतते थे. हालांकि, एक ऐसा वीडियो मिला है जिसमें रीना और सतीश एक साथ गाना सुनते हुए दिख रहे हैं. पुलिस का मानना है कि यह वीडियो उनके संबंधों को साबित करने के लिए काफी है. 

बेकसूरों की जल्द होगी रिहाई

पुलिस ने बताया कि निर्दोष गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को जल्द ही जेल से रिहा कर दिया जाएगा. एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उनके खिलाफ पुख्ता सबूत मिल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: ताबीज से गला घोंटा, जगह-जगह दांत से काटा…कानपुर की मनीषा ने अपने ही 4 साल के बेटे को मार दिया! वजह हिला कर रख देगी
 

    follow whatsapp