ऑटो चालक राकेश को कानपुर पुलिस ने किया अपमानित तो DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने यूं लौटाया सम्मान
कानपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस के दुर्व्यवहार से पीड़ित ऑटो चालक का खोया सम्मान लौटाने की मिसाल पेश की. पढ़ें पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: अधिकारियों और फरियादियों के बीच दुर्व्यवहार की खबरें आम हो चुकी हैं, लेकिन कानपुर से आई यह घटना इंसानियत और संवेदनशीलता का एक अलग उदाहरण पेश कर रही है. शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान एक ऑटो चालक अपनी शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचा. उसने बताया कि पुलिसकर्मी ने न केवल उसे पीटा, बल्कि अपमानित भी किया. इस पर डीएम ने न सिर्फ उसकी बात सुनी, बल्कि उसका खोया हुआ आत्मसम्मान लौटाने का वादा भी किया.
क्या थी फरियादी की आपबीती?
हनुमंत विहार के रहने वाले ऑटो चालक राकेश ने अपनी शिकायत में कहा कि नौबस्ता इलाके में जाम के दौरान हॉर्न बजाने पर एक पुलिसकर्मी ने डंडे से मारकर उसके ऑटो को नुकसान पहुंचाया. इसके साथ ही, उसे अपमानित करते हुए कई अपशब्द भी कहे गए. राकेश ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिसकी जांच चल रही है.
डीएम के इस कदम की हो रही चर्चा
कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले को बड़ी संवेदनशीलता से लिया. जब राकेश अपनी पीड़ा बताते हुए रोने लगा, तो डीएम ने उसे नैतिक समर्थन दिया और भरोसा दिलाया कि उसकी समस्या का समाधान होगा. साथ ही, गणतंत्र दिवस के झंडारोहण समारोह में राकेश को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित कर उसके आत्मसम्मान को लौटाने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें...
डीएम ने यूपी Tak को बताया, "एक ऑटो चालक मेरे पास आया और उसने पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत की. हालांकि मामले की जांच एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक कर रहे हैं, लेकिन वह कार्रवाई से संतुष्ट नहीं था और मेरे सामने रोने लगा. उसे इस स्थिति में देखकर मैंने एक इंसान के नाते उसका हौसला बढ़ाया और गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया है.”