कानपुर: क्लर्क ने छुट्टी के आवेदन में लिखी पत्नी से प्रेम-मोहब्बत तकरार की बात, लेटर वायरल
अक्सर सोशल मीडिया पर किस्म-किस्म की चीजें वायरल होती रहती हैं. कभी किसी का वीडियो, किसी की तस्वीर, किसी की लिखी कोई पोस्ट, तो किसी…
ADVERTISEMENT

अक्सर सोशल मीडिया पर किस्म-किस्म की चीजें वायरल होती रहती हैं. कभी किसी का वीडियो, किसी की तस्वीर, किसी की लिखी कोई पोस्ट, तो किसी की लिखी कोई चिट्ठी. यूपी में पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर लिखी गई डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की चिट्ठी वायरल हुई तो कई विभागों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में तमाम गड़बड़ियां सामने आईं. अब एक और चिट्ठी वायरल हुई है, लेकिन इस चिट्ठी में प्यार-मोहब्बत, मनुहार-तकरार का जिक्र है. चिट्ठी लिखी है कानपुर के शिक्षा विभाग में पोस्टेड एक कलर्क ने.
शमशाद अहमद कानपुर नगर के प्रेम नगर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिपिक हैं. 2 अगस्त को इन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को एक चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी का विषय अपने आप में ही काफी खास है. कलर्क ने विषय में लिखा: पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में.
इस वायरल लेटर को आप यहां नीचे देख सकते हैं.
कलर्क ने वायरल लेटर में लिखा है कि, ‘महोदय, उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई. पत्नी बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर रुष्ट होकर अपने मायके चली गई है. जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है. उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है. अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 04-08-2022 से 06-08-2022 तक का आक्समिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करें.’
यह भी पढ़ें...
हालांकि अभी यह अपडेट सामने नहीं आया है कि खंड शिक्षा विभाग ने कलर्क की इस चिट्ठी पर क्या रिप्लाई दिया है. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर यह चिट्ठी वायरल होकर चर्चा का विषय बनी हुई है.
कानपुर: स्कूल की प्रार्थना में कलमा पढ़ाये जाने पर विवाद, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध