कानपुर: 129 दिन पहले महिला ने हत्या की जताई थी आशंका, कमरे में मिला जला शव फिर…

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामना आया है. यहां 129 दिन पहले एक महिला ने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. 129 दिन बाद उसी महिला की जली हुई लाश उसके ही कमरे में मिली. कानपुर के रायपुरवा की रहने वाली 62 वर्षी मंजू वर्मा का मंगलवार को जला हुआ शव उसके कमरे में मिला. कमरा बाहर से बंद था.

ऐसे में रामपुरवा पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थानीय ने हत्या की बात कही. संभावना भी हत्या की थी, क्योंकि शव पूरी तरह जला हुआ था और कमरा बाहर से बंद था. लेकिन इस सबसे बड़ी बात हत्या की एक गवाही और थी. वो ये की मृतक महिला ने अपने दरवाजे पर लिख रखा था कि अगर मेरी किसी तरह अचानक हत्या हो जाती है उसके जिम्मेदार मेरे पड़ोसी होंगे. नीचे मजू वर्मा का नाम लिखा था. महिला के दरवाजे पर लिखा हुआ यह नोट 2 सितंबर 23 की डेट के साथ लिखा था.

हत्या के बाद लगाई आग

किसी ने पहले महिला की हत्या की करने के बाद शव में पेट्रोल से आग लगा दी. महिला के बारे में पता चला है कि उसका अपने मकान को लेकर आसपास के लोगों से विवाद भी चल रहा था. ऐसे भी संभावना है कि मकान के विवाद को लेकर उसकी हत्या कर दी गई हो या फिर दरवाजे पर जो नोट लिखा है उसको आधार बनाकर किसी और ने भी इसमें अपनी दुश्मनी निकाली हो. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला के परिजनों ने भी उसकी हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं. पुलिस भी हत्या के नजरिया से ही शिकायत लिखकर जांच कर रही है.

दरवाजे पर लिखा यह नोट क्या मृतक महिला ने ही लिखा था, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस ने इसकी जांच के लिए घर के दरवाजे को उखड़वा लिया है.

पुलिस ने क्या कहा?

एसीपी आईपी सिंह ने बताया कि महिला का जला हुआ शव उसके कमरे में मिला था. उसके पति का नाम अरविंद चौहान है. महिला की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसकी संदिग्ध अवस्था में बॉडी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT