कानपुर: देखिए डायल 112 की गाड़ी का हाल, धक्का लगा होती है स्टार्ट, टाइम पर कैसे पहुंचेगी?
यूपी पुलिस की हाई टेक व्यवस्था के दावों की कलई खुलते देखनी हो तो कानपुर देहात की यह घटना देखिए. यहां भोगनीपुर थाने में अटैच…
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस की हाई टेक व्यवस्था के दावों की कलई खुलते देखनी हो तो कानपुर देहात की यह घटना देखिए.
यहां भोगनीपुर थाने में अटैच डायल 112 की गाड़ी का सेल्फ ना चलने पर इसे धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस जगहसाई का पूरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी धक्का लगाते देखी जा सकती हैं.
यूपी तक ने जब इस बाबत पूछताछ की, तो पता चला कि कभी-कभी गाड़ी खड़ी रहती है तो सेल्फ स्टार्ट नही ले पाती.
ADVERTISEMENT
ऐसे में कानपुर देहात की पुलिस इसे धक्का लगाकर ही स्टार्ट कर पाती है.
अब सवाल यह है कि अगर किसी आकस्मिक घटना पर इन्हें पहुंचना तो ये पहले धक्का न लगाएं तो क्या करें?
ADVERTISEMENT
ये हाल तो पता ही नहीं चलता. धन्य हो वह शख्स जिसने यूपी पुलिस की इस धक्का मार व्यवस्था का वीडियो बनाया, जो वायरल हो गया है.
ADVERTISEMENT