कानपुर: रूठी पत्नी को मनाने के लिए क्लर्क ने मांगी थी छुट्टी, लेटर वायरल के बाद हुई मंजूर
Kanpur News: कानपुर में अपनी पत्नी को मनाने के लिए खंड शिक्षा विभाग में तैनात लिपिक शमशाद अहमद की मेहनत रंग लाई है. उनके पत्र…
ADVERTISEMENT

Kanpur News: कानपुर में अपनी पत्नी को मनाने के लिए खंड शिक्षा विभाग में तैनात लिपिक शमशाद अहमद की मेहनत रंग लाई है. उनके पत्र का वायरल होना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है. क्योंकि खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ने अहमद की 3 दिन की छुट्टी की मांग मंजूर कर ली है.
दरअसल, शमशाद अहमद ने खंड शिक्षा अधिकारी को एक चिट्ठी लिखी थी. इस चिट्ठी का विषय अपने आप में ही काफी खास है. कलर्क ने विषय में लिखा था- ‘पत्नी को मायके से लिवाकर लाने के लिए अवकाश प्रार्थना पत्र के संबंध में.’
इस वायरल लेटर को आप यहां नीचे देख सकते हैं.
कलर्क ने वायरल लेटर में लिखा था कि, ‘महोदय, उपरोक्त विषय के संबंध में आपके संज्ञान में लाना है कि पत्नी से प्यार-मोहब्बत की बात को लेकर कुछ तकरार हो गई. पत्नी बड़ी बेटी और उसके दो बच्चों को लेकर रुष्ट होकर अपने मायके चली गई है. जिसके कारण प्रार्थी मानसिक रूप से काफी आहत है. उसे मायके से मनाकर लाने के लिए गांव जाना पड़ रहा है. अतः आपसे निवेदन है कि प्रार्थी को दिनांक 04-08-2022 से 06-08-2022 तक का आक्समिक अवकाश स्वीकार करने के साथ ही स्टेशन छोड़ने की अनुमति प्रदान करें.’
यह भी पढ़ें...
वहीं, अब शमशाद की मांग के बाद खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ने 4 से 6 जून तक उनकी छुट्टी के आवेदन को मंजूरी दे दी है.
कानपुर: दारोगा को PM-CM पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, मिली अनिवार्य रिटायरमेंट की सजा