जीजा-साले की जोड़ी विवाह और शिवांशी के साथ मिल बड़े स्टाइल से करते थे ठगी, इनकी कहानी गजब है
UP News: कानपुर में जीजा-साले की जोड़ी ने मिलकर ठगी का ऐसा मायाजाल रचा, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. इन दोनों ने कंप्यूटर पर एक प्रोगाम बनाया और कॉल सेंटर बनाकर पूरे देश में ठगी का नेटवर्क चला दिया.
ADVERTISEMENT

Kanpur
UP News: कानपुर में जीजा-साले की जोड़ी ने मिलकर ठगी का ऐसा मायाजाल रचा, जिससे पुलिस भी हैरान रह गई. इन दोनों ने कंप्यूटर पर एक प्रोगाम बनाया और कॉल सेंटर बनाकर पूरे देश में ठगी का नेटवर्क चला दिया. पिछले काफी समय से इन जीजा-साले की जोड़ी ने देशभर में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया. पुलिस को इनकी कई शिकायते मिल चुकी थी. अब पुलिस ने इनके पूरे काले कारनामों का खुलासा कर दिया है और इनके साथ 2 लड़कियों को भी पकड़ लिया है.









