गंगा का प्रदूषण नापने के लिए कानपुर IIT वैज्ञानिकों ने उतारा रोबोट, देखें कैसे करेगा काम
कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने गंगा का प्रदूषण जांचने के लिए एक विशेष रोबोट बनाया है. यह रोबोट हर 15 मिनट में रिपोर्ट कलेक्ट करेगा.…
ADVERTISEMENT
कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने गंगा का प्रदूषण जांचने के लिए एक विशेष रोबोट बनाया है. यह रोबोट हर 15 मिनट में रिपोर्ट कलेक्ट करेगा.
कानपुर के बिठूर घाट पर निरासारा स्वयंशासित वेध शाला (NSVS) नाम के रोबोट को गंगा में तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर ये आर हरीश और विशाख भट्टाचार्य की टीम ने इसे बनाया है. इसमें मैकेनिकल इंजीनियर और एयरो स्पेस के वैज्ञानिकों ने भी सहयोग किया है.
विशाख भट्टाचार्य ने बताया, “रोबोट में ऐसा सिस्टम लगाया गया, जो गंगा की लहरों और सूर्य की किरणों से अपनी ऊर्जा बना लेगा.”
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, इस रोबोट में तीन तरह के सेंसर लगाए गए हैं.
ADVERTISEMENT