लेटेस्ट न्यूज़

मुझे तुम्हारा दोस्त पसंद है... गर्ल फ्रेंड ने दिया धोखा तो कानपुर के ह्रदय ने खत्म की जिंदगी, आखिरी ऑडियो क्लिप से खुला राज

रंजय सिंह

Kanpur News: कानपुर में इंटर के छात्र ह्रदय ने अपना जीवन खत्म कर लिया है. आरोप है कि उसकी गर्ल फ्रेंड ने उससे ब्रेकअप की बात कही, जिसे वह सहन नहीं कर सका. मृतक के पिता ने ये सब बताया है.

ADVERTISEMENT

Representative Image
Representative Image
social share
google news

Kanpur Crime News: 'मैं तुमको पसंद नहीं करती, मुझे तुम्हारा दोस्त पसंद है, मुझे बार-बार फोन मत किया करो, तुम्हें जो करना हो कर लो...' लड़की के ये वो कुछ शब्द थे जिन्हें सुन 12वीं क्लास का लड़का टूट गया था. यशोदा नगर में रहने वाले नीरज राय के इकलौते बेटे हृदय राय  पहले प्यार के ताने से इस कदर टूट गया कि उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 

हृदय करता था प्रेमिका से बेइंतहा प्यार

बताया जा रहा कि हृदय का कई साल से एक छात्रा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे बेइंतहा प्यार करता था. लेकिन इधर कुछ दिनों से उसकी प्रेमिका उससे कटने लगी थी. उसका फोन भी नहीं उठाती थी. बुधवार को जब हृदय ने फिर अपनी प्रेमिका को फोन किया, तो उसने फोन उठा लिया और सीधे कह दिया कि वह उसे पसंद नहीं करती. उसे उसका दोस्त पसंद है. इस पर हृदय ने कहा कि वह मर जाएगा, तो प्रेमिका ने बेपरवाही से कहा, "तुम्हें जो करना हो कर लो, मरना है तो मर जाओ."

मृतक के पिता का दर्द सुनिए

प्रेमिका के ये शब्द सुनते ही हृदय टूट गया. आरोप है कि उसने घर में कमरा बंद किया और फांसी के फंदे पर झूल गया. कुछ देर बाद उसकी बहन ने खिड़की से भाई को लटका देखा. घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पिता नीरज राय का कहना है कि जब उन्होंने हृदय का फोन चेक किया तो उसमें उसकी प्रेमिका का वह ऑडियो रिकॉर्ड मिला, जिसमें वह उसे इस तरह ताना दे रही थी. उनका कहना है कि उनका बेटा होनहार था. लेकिन लड़की के प्यार में पागल था. लड़की के ताने के कारण ही उसने सुसाइड किया है. 

यह भी पढ़ें...

हृदय की मौत के बाद पूरा घर बदहवास है. उसकी बहनों का आरोप है कि सीधे-सीधे अपने प्रेमी को 'मर जाओ' कह देना एक तरीके से उसकी हत्या करना जैसा ही है.

नौबस्ता थाने के इंचार्ज बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र का मोबाइल जांच के लिए ले लिया गया है, जिसमें लड़की का ऑडियो मिला है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया है. इंचार्ज का कहना है कि घर वाले जो एप्लीकेशन देंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और ऑडियो के आधार पर मामले की तह तक जाने की तैयारी कर रही है. 

ये भी पढ़ें: कौनसी लुटेरी दुल्हन शादी में स्कॉर्पियो देती है... दरोगा पति आदित्य के आरोपों पर दिव्यांशी ने एक-एक चिट्ठा खोला!

    follow whatsapp