बच्चे की चोट पर डॉक्टरों ने फेवीक्विक लगाया? मेरठ के जिस अस्पताल में हुआ इलाज उसके संचालक ने कही अब ये बात
मेरठ के भाग्यश्री अस्पताल में ढाई साल के मासूम की आंख के पास लगी चोट का इलाज टांके की बजाय फेवीक्विक से करने के आरोप पर अस्पताल संचालक पंकज त्यागी ने इसे निराधार बताया. स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के मेरठ से कुछ दिन पहले एक ऐसा मेडिकल मामला सामने आया था जिसने लोगों को हैरान कर दिया. खबर थी कि ढाई साल के मासूम की आंख के पास लगी चोट का इलाज मेरठ के निजी अस्पताल भाग्यश्री में डॉक्टरों ने टांके लगाने के बजाय फेवीक्विक लगा के किया. इस मामले को लेकर बच्चे के परिजन काफी गुस्से में हैं और इसे गंभीर लापरवाही मान रहे हैं. वहीं अब अस्पताल संचालक पंकज त्यागी का बयान सामने आया है. पंकज ने मामले में लगे आरोपों को निराधार बताया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.









