कानपुर के Parle-G बिस्किट कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर में लगी आग, पति-पत्नी और नौकरानी सबका दम घुटा
कानपुर में दीपावली पर दीपक से लगी आग में व्यापारी संजय श्याम दासानी और उनकी पत्नी की दुखद मौत, घर में धुआं भरने से फंसे और दम घुटने से मौत.
ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News: कानपुर में दीपावली की रात एक दुखद घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. शहर के काकादेव इलाके में रहने वाले Parle-G बिस्किट कारोबारी संजय श्याम दासानी के घर में एक लकड़ी के मंदिर में जलता हुआ दीपक छोड़ दिया गया था, जिससे आग फैल गई. व्यापारी, उनकी पत्नी कनिका और घर में काम करने वाली कर्मचारी छवि कमरे में सो रहे थे, जब यह हादसा हुआ. रात में दीपक से निकली आग ने लकड़ी के मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं फैल गया. इस धुएं के कारण तीनों लोगों का दम घुट गया. तुरंत अस्पताल पहुंचाए जाने के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.









