लेटेस्ट न्यूज़

मैं देखना चाहती थी डीएम कैसे दिखते हैं...5 साल की जिज्ञासा के सवाल सुन जिलाधिकारी दीपक मीणा भी रह गए हैरान

गजेंद्र त्रिपाठी

गोरखपुर डीएम दीपण मीणा के दफ्तर में जब 5 साल की जिज्ञासा को देखकर हर कोई हैरान रह गया. यूकेजी में पढ़ने वाली 5 साल की जिज्ञासा बढ़ी होकर डीएम बनना चाहती है. ऐसे में वह ये जानना चाहती थी कि डीएम कैसे दिखते हैं और वो क्या काम करते हैं. जिज्ञासा की बातों को सुनकर डीएम दीपक मीणा भी हंसने लगे.

ADVERTISEMENT

A student met with the DM
A student met with the DM
social share

मैं जिज्ञासा हूं, मुझे डीएम बनना है इसलिए आपको देखने आई हूं कि आखिर जिलाधिकारी कैसे दिखते हैं और वो क्या काम करते रहे हैं. गोरखपुर डीएम दीपण मीणा के दफ्तर में जब 5 साल की जिज्ञासा एक सांस में ये सब सवाल पूछने लगी तो हर कोई हैरान रह गया. एक ऐसे अधिकारी जिनके सामने बड़े-बड़े अधिकारी कांपते हों उनके सामने ये छोटी बच्ची कैसे पहुंच गई. बता दें कि जिज्ञासा बड़ी होकर डीएम बनना चाहती है. ऐसे में उसके मन में ये जानने की इच्छा हुई कि डीएम कौन होता है और वो क्या करते हैं. बस फिर क्या था वह स्कूल बंक करके अपने पिता के साथ डीएम ऑफिस पहुंच गई. फिर वहां जो कुछ भी हुआ वो नीचे खबर में पढ़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...