कानपुर: BJP नेता के भाई की शादी में अचानक चली गोली और फंक्शन में आया बाउंसर गिर पड़ा

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भाजपा नेता के भाई की शादी में गोली चलने से बाउंसर की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, बाउंसर को शादी कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बुलाया गया था.

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में अचानक गोली चली जिससे वहां हड़कंप मच गया. तभी बाउंसर सादिक अचानक गिर गया और उसके खून बहने लगा. घायल को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

भाजपा नेता के भाई की थी शादी

बीती रात भाजपा नेता रामजी गुप्ता के भाई रजत गुप्ता का शादी समारोह चल रहा था. बाउंसर को शादी में सुरक्षा के लिए बुलया गया था. तभी ये हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि शायद गोली अन्य सुरक्षा गार्ड की बंदूक से चली लेकिन अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेल बाजार थाना इंचार्ज प्रदीप कुमार ने कहा है कि शादी में डीजे बच रहा था और डीजे के पास बाउंसर तैनात थे. वहां सभी लोग आपस में बात कर रहे थे तभी गोली चली और बाउंसर गिर गया. अस्पताल में इलाज के दौरान बाउंसर की मौत हो गई. इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है. शिकायत के अनुसार की कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर: 12वीं, CUET में किया टॉप, CM से मिला सम्मान पर गरीबी ऐसी कि DU में नहीं हुआ दाखिला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT